गूगल ने शुरू किया ये खास फीचर, रिप्लाई करना नहीं भूलेंगे

कई बार हम बहुत जरूरी मेल पढ़ते हैं और उसका रिप्लाई करना भूल जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कंपनी आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए गूगल ने जीमेल के लिए नया फीचर पेश किया है।
ये फीचर nudging नाम से पेश किया गया है, जिसमें यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए रिप्लाई देने का याद दिलाया जाएगा। गूगल ने अपने मेल प्लेटफॉर्म पर पिछले काफी समय में कई सारे फीचर्स जोड़े हैं जिससे लोगों को आसानी हो। इन सभी फीचर्स में नजिंग फीचर काफी युजफुल है। इस फीचर में यूजर के पास टेक्स्ट नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें उसे रिमाइंड कराया जाएगा कि उस तारीख को आपके पास मेल आया था, जिसका रिप्लाई आपने नहीं दिया है। गूगल का नजिंग फीचर आर्टीफिशियल इंटलीजेंसी पर चलेगा। इस फीचर में सिर्फ जरूरी मेल पर ही रिप्लाई नोटिफिकेशन आएगा, स्पैम या सभी मेल पर नहीं।
अगर आप ये नोटिफिकेशन अलर्ट बंद करना चाहते हैं, तो इसे ऑफ कर सकते है। इस फीचर की खास बात ये है कि अगर आपको लग रहा है कि ये फीचर आपके लिए मददगार नहीं है, तो इसे टर्न-ऑफ भी कर सकते हैं। नजिंग फीचर को ऑफ करने के लिए सबसे पहले जीमेल सेटिंग में जाएं और यहां आपको nudging ऑप्शन नजर आएगा। इस पर पहले से टिक होगा, जिसे हटा दें। अब आपके पास मेल रिप्लाई को नोटिफिकेश नहीं आएगा। गूगल ने हाल ही में जीमेल के रूप में भी बदलाव किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
