गूगल लांच करेगा स्मार्ट होम स्पीकर्स

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर गूगल होम और गूगल होम मिनी को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रहा है। कुछ महीने पहले ही अमेजन ने भारतीय मार्केट में ईको, ईको डॉट और ईको प्लस स्मार्ट स्पीकर उतारे थे। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि गूगल भी ऐसा करने वाला है।
गैजेट्स 360 द्वारा सामने आई जानकारी में कहा गया है कि रेडिंग्टन इंडिया द्वारा अपने रिटेल पार्टनर इस बारे में खबर दी है। गूगल साल 2018 में अपने स्मार्ट होम स्पीकर गूगल होम और गूगल होम मिनी को भारतीय बाजार में पेश करेगा। गूगल होम की कीमत 129 डॉलर (लगभग 8,400 रुपए) और दूसरी ओर गूगल होम मिनी की कमत 49 डॉलर (लगभग 3,200 रुपए) है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन स्पीकर को भारत में किस कीमत पर पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि गूगल शुरुआती ग्राहकों के लिए कुछ लॉन्च डिस्काउंट पेश करेगा। वहीं, यह भी देखा जाएगा कि स्पीकर की उपलब्धता ऑफलाइन होगी या केवल ऑनलाइन के माध्यम से इसकी सेल होगी।
गूगल होम मिनी अमजेन ईको डॉट जैसा ही है। यह किसी रूम में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इस कॉम्पेक्ट स्पीकर को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
गूगल होम और होम मिनी लाइनअप को गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित भी किया गया है और ऐसे कार्यों को संभालने में सक्षम है जैसे रिमाइंडर सेट करना, संगीत को नियंत्रित करना, स्मार्ट उपकरणों और आदि।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
