गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक

गूगल का परिचय देकर यहां हम आपके टेक नॉलेज को ऑफेंड बिल्कुल नहीं करेंगे, क्योंकि आज बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई अपनी हर छोटी-बड़ी समस्या को लेकर गूगल का दरवाजा ही खटखटाता है। गूगल वह बड़ी सी लाइब्रेरी है जिसका एक्सेस सबके हाथों में है। गूगल के पास हर विषय के हर टॉपिक के बारे में जानकारी है, फिर वो चाहे किसी भी देश से जुड़ी हो। आपके दिमाग में आने वाले हर अजीबोगरीब सवाल को गूगल हल करने की हिम्मत रखता है। पर क्या आपने गूगल से यह सवाल किया है कि उसके पास हमारे सारे सवालों के जवाब कैसे होते हैं? आइए हम आपके इस सवाल का जवाब आपको देते हैं...
आपके हर सवाल का सही जवाब आप तक पहुंचाने में गूगल बस तीन स्टेप्स को फॉलो करता है। आइए जानते हैं कि ये तीन स्टेप्स आखिर क्या हैं।
Crawling
सवालों को हल करने के लिए गूगल का पहला स्टेप Crawling होता है। और Crawling क्या होता है हम आपको बताएंगे। यह एक प्रॉसेस होता है जिसमें Web Crawlers वेबपेज को खोजते हैं और फिर इन्हें ढूंढकर वहां दिए गए लिंक्स को फॉलो करते हैं। इस तरह डेटा इकट्ठा किया जाता है और इसके बाद सारा डेटा गूगल के सर्वर पर पहुंचा दिया जाता है।
Indexing
गूगल का दूसरा स्टेप होता है Indexing। Crawlers को जब वेबपेज मिलता है तो यह चेक किया जाता है कि उस पेज पर क्या कंटेंट है। यह चेक करते समय कई बातों का ध्यान दिया जाता है, जिसमें कीवर्ड्स, यूनिक कंटेंट, आदि जैसी जानकारी चेक की जाती है। जिसे बाद गूगल का सिस्टम ट्रैक करता है। अगर इस दौरान कोई भी डुप्लीकेट कंटेंट मिलता है तो उसे हटा दिया जाता है या कैंसल कर दिया जाता है। फिर जब फाइनल जानकारी मिलती है तो इसे Google Index में स्टोर कर दिया जाता है जहां इसका एक डेटाबेस तैयार हो जाता है।
Serving Result
हमारे सवाल का सही जवाब हम तक पहुंचाने का यह आखिरी स्टेप होता है। जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो हमें हर सवाल का जवाब मिल जाता है। वैसे तो आपका जवाब कई बातों पर निर्भर करता है लेकिन crawling और Indexing के बाद पेज रैंक के अनुसार आपको लिंक दिखाए जाते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
