गूगल के जरिए सस्ते फ्लाइट टिकट, टिकट बुकिंग से जुड़ी खास जानकारी भी

चाहे त्योहार के मौके पर घर जाना हो या फिर छुट्टी के मौके पर कहीं घूमने का प्लान हो, यात्रा की योजना बनाने से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द होता है फ्लाइट के सस्ते टिकट तलाशना। गूगल ने यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर बेस्ट डील पाने के लिए अपनी फ्लाइट सर्च सर्विस को अपडेट किया है।
इस साल की शुरुआत में गूगल ने भारत में अपनी फ्लाइट सर्च सेवा की शुरू की थी। कंपनी ने यूजर के लिए बेहतर नतीजों के लिए लगातार अलग-अलग किस्म के प्रयोग किए हैं। यूजर किसी खास फ्लाइट में किराये में हो रहे बदलाव पर नजर रख सकते हैं। उन्हें गूगल नाउ कार्ड्स या ईमेल के जरिए किराये में किए गए बदलाव का नोटिफिकेशन भी मिल सकता है।
अब यूजर के ट्रेंड को देखते हुए टिकट बुकिंग के समय ही कीमत में होने वाले अनुमानित बदलाव के बारे में बताया जाएगा।
यह सेवा चुने हुए रूट पर कीमत में अनुमानित बढ़ोतरी के बारे में बताएगी। और यह भी बताएगी कि आप सही समय पर टिकट बुक कर रहे हैं या नहीं।
गूगल फ्लाइट सर्च खासतौर पर आपको हवाई जहाज की टिकट बुक करने के लिए टिप्स देगा। इन सुझावों में अलग एयरपोर्ट इस्तेमाल करने या यात्रा की तारीख बदलने का भी जिक्र हो सकता है। किसी खास रूट के पुराने आंकड़ों के आधार पर आपको अनुमित बढ़ोतरी के लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। यह भी बताया जाएगा कि कीमत बढ़ने की संभावना कब तक है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
