गूगल के CEO सुंदर पिचाई छात्रों को बताएंगे डिजिटल भारत के फायदे

आपको याद होगा साल 2014 में गूगल का CEO बनने के बाद सुंदर पिचाई पूरी दुनिया में छा गए थे। सुंदर पिचाई जो कि तमिलनाडु में पैदा हुए और आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गूगल में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ाते हुए भारत की शान में चार चांद लगा रहे हैं।
वही सुंदर पिचाई इस समय भारत में नए साल की छुट्टिया मना रहे हैं। अब भारत आए हैं, और इस समय देश में जिस तरह डिजिटल माहौल बना हुआ है तो उनकी स्पीच तो बनती है। तो आपको बता दें, सुंदर पिचाई भारत के डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने के मकसद को अगले साल देश में घरेलू प्रौद्योगिकी बाजार में इसके अपनाने पर जोर देंगे। 5 जनवरी को सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर में छात्रों को संबोधित करेंगे।
डिजिटल भारत पर 4 जनवरी को समारोह
पिचाई का मुख्य ध्यान डिजिटल प्रौद्योगिकी के सूक्ष्म और मध्यम व्यापार में इस्तेमाल पर रहेगा। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद 4 जनवरी को राजधानी में होने वाले समारोह में पिचाई के साथ शामिल होंगे। इस दौरान गूगल के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। एक सरकारी बयान में बयान में कहा गया, 'गूगल डिजिटल शक्ति के जरिए व्यापारियों की तेजी से वृद्धि में भागीदारी को लेकर उत्साहित है।'
भारतीय स्टार्टअप के लिए मौका
आपको बता दें, सात भारतीय स्टार्टअप ने हाल ही में गूगल् लांचपैड- एक्सीलेरेटर के तीसरे बैच में शामिल हुए हैं। लांचपैड एक्सीलेरेटर एक ऐसा मंच है, जिस पर गूगल व बाहर के संरक्षक और जानकारों को साथ लाता है। इससे स्टार्टअप को सफलता हासिल करने में मदद मिलती है। इसमें दूसरे देशों के स्टार्टअप भी साथ होते हैं। बीते एक साल से ज्यादा समय में 13 भारतीय स्टार्टअप ने इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी की है। इनमें से कुछ ने सफलता के साथ राशि प्राप्त की है।
ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के मकसद से गूगल इंडिया ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ बीते सप्ताह पूरे देश में 'डिजिटल सेफ कंज्यूमर' अभियान शुरू किया है। इसका मकसद ऑनलाइन उपभोक्ता के हितों को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने में मदद करना है।
गूगल में पिचाई को खास पहचान मिली गूगल क्लाइंड सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट जैसे गूगल क्रोम और क्रोम ओएस के इनोवेशन के बाद, 2008 में उन्हें प्रोडक्ट डेलवपमेंट का वाइस प्रेसिंडेट बनाया गया। उन्होंने पहली बार गूगल क्रोम को पेश किया, यही वजह थी कि अब सुंदर पिचाई गूगल के लिए एक जाना पहचाना चेहरा बन गए थे।
सुदंर पिचाई का सफर
1- पिचाई का जन्म चेन्नई में 12 जुलाई 1972 को हुआ था। उनकी शुरुआत पढ़ाई चेन्नई स्थित जवाहर विद्यालय से हुई थी।
2- इसके बाद आईआईटी खड़गपुर में बीटेक की पढ़ाई की, वहां से पढ़ाई कर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस किया और बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल से एमबीए किया।
3- स्कूली दिनों से ही उन्हें क्रिकेट का काफी शौक रहा है। सुंदर हाई स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
4- गूगल से पहले पिचाई ने एप्लाइड मैटेरियल्स में बतौर इंजीनियर काम किया। बाद में उन्होंने कंसल्टेंसी फर्म मेककिंसे में मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नौकरी भी की।
5- उन्होंने 2004 में गूगल ज्वॉइन किया था। इसके 10 साल बाद पिचाई को 2014 में गूगल में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट के पद की जिम्मेदारी मिली। यहां पर पिचाई को गूगल के क्रोम ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम की टीम को लीड करना था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
