खोया हुआ फोन अब ढूंढना होगा आसान

कई बार हम महंगे फोन लेते समय घबराते हैं कि कहीं खो गया तो नुकसान हो जाएगा। लेकिन अब गूगल ने इसका भी तरीका ढूंढ निकाला है। गूगल ने अपनी find my device सेवा में एक और फीचर जोड़ दिया है।
गूगल ने फाइंड माय डिवाइस सेवा में Indoor Maps का ऑप्शन जोड़ा है। इससे यूजर्स को खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में और अधिक आसानी होगी। इंडोर मैप्स फीचर के जरिए गूगल यूजर्स को कुछ फेमस इमारतों (जैसे- हवाईअड्डों, मॉल्स) का इंडोर व्यू दिखाएगा। इससे यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा है। अभी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के अनुसार, 'फाइंड माय डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी ऐंड्रॉयड डिवाइस ढूंढने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जब तक आप खुद इसे नहीं ढूंढ लेते।'
यह भी पढ़ें: फिल्मी दीवानों को यूट्यूब का सबसे बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन सी जगहों पर गूगल मैप व्यू लेगा। फाइंड माय डिवाइस ऐप यूजर्स को उनके डिवाइस या स्मार्टफोन को उनकी वर्तमान या अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप पर देखने, गूगल मैप्स पर डिवाइसेज की निगरानी करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में अलर्ट देने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है। इस ऐप को पिछले साल मई में सर्च इंजन के ऐंड्रॉयड में मालवेयर सुरक्षा 'गूगल प्ले प्रटेक्ट' के लिए लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: कल लॉन्च होगा चार कैमरों वाला सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018), ये हैं फीचर्स
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
