Gmail में जुड़े कुछ नए फीचर, राइट क्लिक करने पर मिलेंगे ये ऑप्शन

गूगल ने जीमेल में कुछ बदलाव किए हैं। अब इस इमेलिंग प्लेटफॉर्म में नया राइट क्लिक मेन्यू जोड़ा गया है। इस फीचर से लेबल को जोड़ने, मूव करने, म्यूट करने और ईमेल स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे किसी के मेल को सीधा रिप्लाई करना या फॉरवर्ड करना भी आसान हो जाएगा।
हालांकि, जीमेल में पहले भी राइट क्लिक मेन्यू था, लेकिन उसमें सिर्फ तीन ऑप्शन थे - आर्काइव, मार्क एज अनरीड या डिलिट मिलते थे। अब नए फीचर में यूजर को अलग-अलग या एक ही समय में एक ही विषय से सभी ईमेल्स में से सर्च करने का विकल्प शामिल होगा।
यह भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के भी काम करेगा जीमेल, ये है तरीका

खबरों के मुताबिक, ये फीचर बाई डिफाल्ट काम करेंगे और जी सूइट के सभी संस्करणों के सभी यूजर्स को उपलब्ध होंगे। गूगल ने जी सूइट यूजर्स के लिए यह रैपिड रिलीज डोमेन के साथ-साथ जारी करना शुरू कर दिया है. अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर 22 फरवरी को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ₹9,999 में लॉन्च हो सकता है शाओमी का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन
2018 में भी जीमेल के फीचर में कई बदलाव किए गए थे। उसमें एक ऑटोमैटिक रिप्लाई का फीचर था। इसके तहत अब यूजर्स को थैंक्यू, लेट्स गो, ओके जैसे जवाब आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। जी मेल में आपको पहले से टाइप जवाब के सुझाव मिलेंगे। यह फीचर फिलहाल जीमेल पर उपलब्ध है। इस फीचर से आप आसानी से व्यस्त रहने पर भी रिप्लाई कर पाते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
