आजादी सबको प्यारी! और सिर्फ 251 में मिले तो क्या बुरा?

'Freedom 251' नाम तो सुना! इस नाम ने आजकल स्मार्टफोन्स के बाजार में तहलका मचाया हुआ है। हालांकि यह फोन अभी मार्केट में आया तो नहीं है पर इसके आने से पहले ही इसने तहलका मचा दिया है।
इसके पीछे वजह से सिर्फ इसकी कीमत। केवल 251 रुपये में इस फोन को देने का दावा करने वाले Ringing Bells कंपनी के MD मोहित गोयल इस समय कई तरफ से घिर चुके हैं। इस कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग द्वारा छापा भी मारा जा चुका है। यही नहीं इसको लेकर मजाक भी बनने लगे हैं। बावजूद इसके कंपनी का दावा है कि बुक हुए लाखों स्मार्टफोन्स सभी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आइए जानते हैं इस फोन में क्या है?
- - Freedom 251 भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसे Ringing Bells कंपनी ने 251 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
- - इस फोन का लुक दिखने में आईफोन जैसा है।
- - कंपनी ने इसमें 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस Display स्क्रीन दी है।
- - फ्रीडम 251 मोबाइल फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 GB RAM, 8 जीबी इंटरनल Memory से लैस है।
- - Camera 3.2 एमपी पीछे तथा 0.3 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- - यह फोन 3जी कनेक्टिविटी पर काम करता है तथा इसमें दो सिम लगाया जा सकता है।
- - यह फोन Android 5.1 लॉलीपॉप Os पर काम करता है। इसमें 1450 Mah Battery लगी है।
कीमत कम होने के पीछे कंपनी का तर्क
- फोन की कुल कीमत लगभग- 2000 रुपये हैं इनमें निम्न छूट हैं
- मेक इन इंडिया में छूट- 400 रुपये
- ऑल इंडिया बिक्री से बचत- 400 रुपये
- उत्पाद बढने पर बचत - 400 रुपये
- इस तरह इस फोन की कुल लागत 800 रुपये आई है, लेकिन कंपनी ने आने वाले समय में इसमें 400 रुपये से ज्यादा और कमी आने के लिए कहा जिससे यह इतना सस्ता हुआ।
कंपनी का दावा, धोखा नहीं है ये...
Ringing Bells के मुताबिक आपके लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन ग्राहकों को इसकी पूरी और समय पर डिलीवरी की जाएगी। यह दावा कंपनी के CEO मोहित गोयल ने करते हुए कहा कि कंपनी बिल्कुल सही कर रही है और अपना वादा निभाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
