जानिए कैसी होगी भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन, क्या होंगी सुविधाएं

भारतीय रेल मंत्रालय बुलेट ट्रेन को चलाने की तैयारी में था लेकिन अब वह पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने की तैयारी में लगा है। ख़बरों के मुताबिक, ये ट्रेन सबसे तेज स्पीड से चलने वाली शताब्दी और राजधानी से भी तेज स्पीड चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ट्रेन के इंटीरियर की फोटो शेयर की हैं।
पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, देश की पहली बुलेट ट्रेन के पुलों व सुरंगों के डिजायन का 80% कार्य पूरा हुआ, विश्व की सर्वाधिक सुरक्षित, जापान की शिंकानसेन तकनीक के उपयोग से बनने वाली यह ट्रेन 320 किमी/घंटा की गति से 508 किमी की दूरी तय करेगी। आगे की स्लाइड में जानिए देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन की तस्वीरें और जानिए इस की खासियत।

मेक इन इंडिया तहत इंडियन रेलवे तहत T18 ट्रेन को लाने की तैयारी में है। 2018 में शुरू होने के कारण इस ट्रेन को T18 नाम दिया गया है। ये ट्रेन आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) चेन्नई में बनकर तैयार हो रही है। मौजूदा राजधानी और शताब्दी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ सकती हैं, लेकिन उनकी एवरेज स्पीड 90 किलोमीटिर प्रति घंटे तक जाती है। जब दोनों हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी तो ये 130 किलोमीटर प्रति घंटे की एवरेज दे पाएंगी। जबकि ट्रेन 18 की अधिकतम सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ट्रेन में 16 चेयरकार कोच, 14 नॉन एग्जीक्यूटिव कोच और 2 एग्जीक्यूटिव कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव कोच में 78 लोग बैठ सकेंगे। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनेगी, सीटें कंफर्टेबल होंगी और पास में ही बाहरी रोशनी के लिए विंडो भी होंगी। विभिन्न सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में बॉयो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं, जिसमें केवल एक लीटर पानी की जरूरत होगी और सारा मल वैक्यूम द्वारा खींच लिया जाता है। ट्रेन में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है। इसमें वाई-फाई और एंटरटेनमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। रोशनी के लिए एलईडी लाइट होगी। दिव्यांग लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
