आज के दिन ही मोबाइल से की गई थी पहली कॉल

मोबाइल कंपनी में मोटोरोला माना जाना नाम है और आज के ही दिन 45 साल पहले इस फोन से दुनिया की पहली मोबाइल कॉल की गई थी। मोबाइल फोन से पहली कॉल को अब साढ़े चार दशक पूरे हो गए हैं। 3 अप्रैल 1973 को मोटोरोला कंपनी के रिसर्चर मार्टिन कूपर ने अपने प्रतिद्वन्द्वी बेल लैब्स के डॉ. जोएल एस एंगेल को पहली बार मोबाइल से कॉल की थी।
फोन उठाते ही एंगेल समझ गए थे कि वह पहला मोबाइल नहीं बना सके बल्कि उनके प्रतिद्वन्द्वी मार्टिन कूपर ये रेस जीत चुके हैं। पहला मोबाइल फोन जिससे पहली कॉल की गई उसे मोटोरोला डायनाटैक (Motorola Dynatac) नाम दिया गया था। मोटोरोला का प्रोटोटाइप आधारित पहला कमर्शियल था। भले ही अब जमाना है हल्के और स्लिम स्मार्टफोन्स का। लेकिन क्या आपको पता है कि जिस मोबाइल फोन से पहली कॉल की गई थी, उसका वज़न 1.1 किलोग्राम था। इसकी मोटाई 13 सेंटीमीटर और चौंड़ाई 4.45 सेंटीमीटर थी। कह सकते हैं कि इसका आकार ईंट के जैसे था।
आजकल आ रहे स्मार्टफोन्स एक बार चार्ज होने पर जहां 2 दिन तक चल जाते हैं। वहीं दुनिया का वो मोबाइल जिससे पहली कॉल हुई थी, उसे चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता था। इतना चार्जिंग समय लेने के बावज़ूद फोन 30 मिनट तक ही चल पाता था। फोन की बैटरी आज की तुलना में 4 से 5 गुना भारी होती थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
