आपके बारे में क्या-क्या जानता है फेसबुक , इस तरह लगाएं पता

फेसबुक पर डाटा लीक का मामला इस समय सुर्खियां बना हुआ है। इस मामले में फिलहाल फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी की गलती को स्वीकार कर लिया है और पांच करोड़ यूजर्स के डेटा को लेकर माफी मांगी है।
इस विवाद के बाद आपके मन में भी आर हा होगा कि अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डाटा पर भी खतरा है। इसी वजह से दुनियाभर में #DeleteFacebook हैशटैग ट्रेंड कर गया। आप फेसबुक को डिलीट करना चाहते हैं या नहीं ये तो आपका फैसला है लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में जानकर आप अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं कि फेसबुक को आपके बारे में क्या क्या पता है।
यह जानने के दो तरीके हैं। पहला, वो जानकारी जिसके आधार पर फेसबुक आपको विज्ञापन दिखाता है। दूसरा, आपकी टाइमलाइन एक्टिविटीज- आपके द्वारा शेयर की जाने वाली पोस्ट, अपलोडेड फोटो, भेजे कगए मेसेज, क्लिक किए जाने वाले आइटम के आधार पर।
पहले तरीके के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- फेसबुक पर लॉग ऑन करें सेटिंग्स में जाएं ऐड्स पर क्लिक करें यहां आपको 'Your interests' विकल्प मिलेगा, जिसमें आपकी 'Hobbies and activities', 'News and entertainment' पेज होंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं और ऐप जो आपने डाउनलोड कर रखे हैं। अब नीचे स्क्रॉल करें और आपको 'Your information' विकल्प दिखेगा, जहां आपकी एक प्रोफाइल है, जिसे फेसबुक ऐडवरटाइज़र्स के साथ साझा करता है। इसमें जानकारी होगी जैसे कि आप पिछली बार कहां गए थे, फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए कौन सी डिवाइस आप इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ने यूज़र्स को सुविधा दे रखी है कि अगर उन्हें कोई जानकारी गलत या अप्रासंगिक लगती है तो उसे वापस ले सकते हैं। लेकिन यह पता नहीं चलता कि यह आपकी प्रोफाइल से डिलीट होती है या नहीं।
ये तो रही विज्ञापनदाताओं के साथ साझा की जाने वाली आपकी फेसबुक प्रोफाइल, लेकिन ऐसा और भी बहुत कुछ है जो फेसबुक आपके बारे में जानता है। और जो इस कहानी का दूसरा पहलू है। फेसबुक के पास एक विकल्प है जिससे आप एक बार में अपना सारा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं।
- सेटिंग्स में जाएं 'Download a copy of your Facebook data' पर क्लिक करें 'Start My Archive' बटन पर क्लिक रें अपना पासवर्ड डालें
इसके बाद, आपको फेसबुक से एक ईमेल मिलेगा, जिसमें आपके आर्काइव के डाउनलोड के लिए तैयार होने की जानकारी होगा। जब आपको ई-मेल मिले, तो लिंक पर क्लिक करें और फिर जो पेज खुलता है उस पर दिए 'Download' बटन पर क्लिक करें। सारी जानकारी .ZIP फाइल फॉरमेट में आएगी। इन ZIP फाइल्स को ऐक्सिस करना मुश्किल हो सकता है लेकिन index.htm फाइल पर डबल क्लिक करने से सारी जानकारी एक बार में ऐक्सिस हो जाएगी।
आपको Photos, Videos, Friends, Messages, Ads और कई दूसरे सेक्शंस मिल जाएंगे, शायद वो सब जिसे फेसबुक ने आपको पहले भी बताया है।
अब आपको पता चल गया होगा कि फेसबुक आपके बारे में लगभग सब कुछ जानता है। दूसरा अब आप सावधान हो गए हैं या फिर आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप पहली कैटिगरी में हैं तो #DeleteFacebook अभियान में शामिल हो जाइये। लेकिन अगर आप दूसरी कैटिगरी में हैं को पोस्ट को लाइक, शेयर और कमेंट करते रहें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
