अब फोटो देखकर पता चल जाएगी फसल की सेहत, नई तकनीक का है कमाल

किसानों  को फसल (Crop) बचाकर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। कभी ओला, बारिश की वजह से फसल नष्ट हो जाती है, तो कभी बीमारियों की वजह से फसल  को भारी नुकसान होता है। फसल (Crop) को होने वाले नुकसान को देखते हुए आई आई टी  मंडी (IIT Mandi) के शोधकर्ताओं ने एक खास ऐप (App) तैयार किया है। कम्पनी की तरफ से तैयार किया गए ऐप (App) के माध्यम से फसल (Crop) की फोटो डालते ही उसकी सेहत पता चल जाएगी। यह जानकार आपको भी आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है। 

फोटो अपलोड करते ही पता चलेगी सेहत

टेक्नालॉजी के धुरंधरों ने किसानों  ने के लिए खास ऐप (App) तैयार किया है। इस ऐप (App) की वजह से अब उन्हें कृषि विशेषज्ञों के पास बार-बार पौधे नहीं ले जाने होंगे। अब किसान (Farmer) भाई ऐप (App) पर फोटो अपलोड करेंगे और उन्हें आसानी से फसल (Crop) की सेहत पता चल जाएगी। किसानों (Farmers) को स्मार्टफोन की मदद से रोग लगे हुए पौथे के पत्तों और टहनियों की फोटो खींचकर सिर्फ ऐप (App) पर डालना होगा। यह ऐप (App) कॉफी, टमाटर, मिर्च सहित अन्य फसलों (Crops) की खेती करने वालों के लिए कारगर साबित होगा। 

Indiwave News Image

‘फसल डॉक्टर ऐप’ बताएगा सेहत

फसल (Crop) की सेहत बताने के लिए आईआईटी मंडी (IIT Mandi) के शोधकर्ताओं की देखरेख में स्टार्टअप के तहत काम करने वाली कंपनी कर्नाटक की अरनेटा टेक्नालॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ‘फसल डॉक्टर ऐप’ (Crop Doctors App) बनाया है। विशेष तकनीकी से तैयार किया गया यह ऐप (App) ऑफलाइन भी काम करेगा। बिना इंटरनेट के चलने वाले इस ऐप (App) का साल का सिर्फ 100 रुपये ही शुल्क देना होगा। इस ऐप (App) को विकसित करने के लिए अरनेटा टेक्नालॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने छह महीने पहले 20 लाख रुपये की फंडिंग की थी। अब आईआईटी (IIT) के छात्रों ने इस ऐप (App) को तैयार कर दिया है।

किसानों की निर्भरता होगी खत्म

फसल  की बीमारी को लेकर हमेशा ही किसान (Farmer) चिंतित रहते हैं। फसल (Crop) को रोगों से बचाने के लिए पहले ही कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं। फसल (Crop) को बचाने में काफी सावधानी बरतने के बाद भी कभी कभी फसल (Crop) में कोई न कोई रोग लग ही जाता है। रोग लगने के बाद बीमारी का पता लगाने और उसके सही कीटनाशक का प्रयोग करने के लिए उन्हें विशेषज्ञों पर ही निर्भर रहना होता है। उन्हें अपनी फसल (Crop) को बचाने के लिए बार-बार कृषि विभाग (Agriculter Department) के विशेषज्ञों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे जहां किसानों (Farmers) का समय भी बर्बाद होता है और फसल (Crop) का उत्पादन भी प्रभावित होता है।किसानों की इस समस्या को देखते हुए हाईब्रिड बीज पर अनुसंधान करने वाली कंपनी अरनेटा ने किसानों (Farmers) के लिए ये खास ऐप (App) तैयार किया है। यह ऐप (App) व्यवसाई खेती करने वाले किसानों (Farmers) के लिए खास तरीके से तैयार किया गया है। 

ऐसे करना होगा एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड

इस ऐप (App) को अगर किसान भाई अपने स्मार्टफोन पर अपलोड करना चाहते हैं, तो उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप (App) ‘फसल डॉक्टर एप’ (Crop Doctors App) के नाम से उपलब्ध है। इस ऐप (App) पर कॉफी, टमाटर, मिर्च सहित अन्य फसलों की बीमारी और समाधान का डाटा उपलब्ध रहेगा।किसान को फसल (Crop) की पौध के पत्तों व टहनियों की फोटो खींचकर ऐप (App) में अपलोड करना होगा। अगर फसल (Crop) में कोई बीमारी होगी तो ऐप (App) तुरंत किसान को उस बीमारी का नाम और समाधान बता देगा। अगर किसान की फसल (Crop) में कोई बीमारी नहीं होगी, तब भी यह ऐप (App) बता देगा। किसान बहुत ही आसानी से इस ऐप (App) के जरिए जांच कर सकते हैं। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.