किसान के बेटे ने खोजा बिजली बनाने का फॉर्मूला, PMO ने एनर्जी मंत्रालय को भेजा

उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास जेवर के खाजपुर निवासी एक किसान के बेटे आकाश (17) ने हवा से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। छात्र का दावा है कि सरकार इस पर काम करे तो रेलवे के अलावा बसों व निजी वाहनों पर भी बिना खर्च के बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है।
छात्र के दावे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रोजेक्ट की तारीफ कर इसकी बारीकियों पर विचार कर अमल करने के लिए रेल मंत्रालय को भेजा है। इसके बाद रेल मंत्रालय ने छात्र को पत्र भेजकर प्रोजेक्ट को पूरी जानकारी के साथ प्रयोग कर दिखाने को कहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा प्रोजेक्ट
आकाश जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र है। उसने हवा से बिजली बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार कर दिसंबर में प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा था। पीएमओ ने भी इस छात्र के प्रोजेक्ट को रेल मंत्रालय और रिन्यूएवल एनर्जी मंत्रालय को भेजा है। रेल मंत्रालय व रिन्यूएवल एनर्जी मंत्रालय ने छात्र से प्रोजेक्ट के बार में विस्तृत जानकारी के साथ ही छात्र से प्रेजेंटेशन देने को कहा है।

किसान के बेटे की इस सोच को अगर कामयाबी मिलती है तो रेलवे और परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये की बिजली बचाने के साथ ही प्रदूषण और बिजली की बचत होगी।
क्या है आकाश का प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में हवा के वेग से घूमने के लिए एक स्वास्तिक आकृति का फ्रेम बनाकर उसके चारों किनारों पर हवा को रोकने के लिए कटोरे के आकार के प्लास्टिक सेट लगाए गए हैं। बीच में इसमें रोबोटिक डायनोमो लगाकर डीसी करंट तैयार किया है। छात्र का दावा है कि इस करंट को स्टोरेज कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों को भी बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
