अब फेसबुक पर डिसलाइक का भी होगा ऑप्शन

फेसबुक पर अभी तक कोई भी पोस्ट या फोटो को सिर्फ लाइक करने का ऑप्शन होता था। कई बार कई चीजें ऐसे होती हैं जो हमें नहीं पसंद होती हैं लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता।
हमें जो कुछ अच्छा दिखता जाता है, उसे के झटके में 'लाइक' कर देते हैं लेकिन कई बार फेसबुक न्यूज़फीड में हमें आपत्तिजनक, गैर-जरूरी और फेक कंटेंट नजर आता जिसे फेसबुक जैसे पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं होना चाहिए। ऐसे में कई यूज़र्स चाहते हैं कि उन्हें फेसबुक में 'डिसलाइक' ऑप्शन दिया जाए जिससे वह इस तरह की पोस्ट में अपनी नकरात्मक प्रतिक्रिया दर्ज़ कर सकें।
लेकिन फेसबुक ने एक खास बटन की शुरुआत कर दी है, जो डिसलाइक की जगह, डाउनवोट(Downvote) नाम से जानी जाएगी। इस बटन के जरिए फेसबुक यूजर्स किसी पोस्ट में अपनी नकरात्मक प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे। इस बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर को वो कमेंट दिखाई नहीं देगा। इसके बाद फेसबुक यूजर से 'डाउनवोट' क्लिक करने पर उसकी प्रतिक्रिया मांगेगा, जिसमें 'ओफ्फेंसिव', 'अब्यूसिव' और 'ऑफ-टॉपिक' का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फेसबुक इस बटन को लेकर फिलहाल टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बारे में फेसबुक ने फरवरी में कन्फर्म किया था। इस खास बटन को लाने के पीछे फेसबुक का उद्देश्य है, बेहतर और क्वालिटी कंटेंट यूजर्स को उपलब्ध कराया जा सके। कई रिपोर्ट की अनुसार, टेस्टिंग के तौर पर 'डाउनवोट' का बटन काफी यूजर्स ने अपने फेसबुक न्यूज़फीड में देखा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
