अब फेसबुक नोटिफिकेशन में सेट करें ‘डू नॉट डिस्टर्ब’

मोबाइल फोन पर आने वाले मार्केटिंग व प्रमोशन के कॉल्स पर रोक लगाने के लिए जिस तरह टेलीकॉम कंपनियों ने ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का ऑप्शन तैयार कर रहा है। यानि सोशल मीडिया की लत से फुरसत पाने के लिए फेसबुक नया फीचर लाने की योजना बना रहा है।
अब ऐप पर बिताए गए समय को ट्रैक करने के लिए फेसबुक एक टूल डेवलप कर रहा है। इंस्टाग्राम ने भी डीएनडी फीचर को लांच किया है। यह फीचर यूजर के नोटिफिकेशन को नियंत्रित करेगा। सबसे पहले यह फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर देखने को मिला था। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स के पास अब जल्द ही अधिक कंट्रोल होगा। फेसबुक एप पर डू नॉट डिस्टर्ब के इस नए फीचर से आपको यह अधिकार मिल जाएगा कि नोटिफिकेशन के लिए आप समय निश्चित कर सकें। जबकि एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकती हैं।
फेसबुक ने कुछ महीने पहले ही अपने यूजर को स्नूज फीचर दिया था। इसकी मदद से यूजर किसी को ब्लॉक किए बगैर उसकी पोस्ट कुछ दिनों अपनी वॉल से हाइड कर सकते थे। इसे ही स्नूज फीचर नाम दिया गया था। स्नूज फीचर मात्र 30 दिन तक वैध रहता है, उसके बाद यह फीचर निष्क्रिय हो जाता है, जबकि आगे बढ़ाने के लिए आपको दोबारा स्नूज करना होगा। पहले किसी भी गैरजरूरी यूजर की पोस्ट को आप नहीं देखना चाहते हैं तो उसे अनफॉलो कर देते थे या ब्लॉक कर देते थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
