इस नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जाएगा ईमेल

गूगल अपने जीमेल सर्विस में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके बाद कई सारे न फीचर्स भी इसमें जुड़ जाएंगें।। TechCrunch ने ऐसे ही एक नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल में अपने आप ईमेल डिलीट होने का फीचर भी दिया जाएगा।
इस रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, एक निश्चित अवधि के बाद ईमेल को पढ़ना संभव नहीं होगा। ईमेल के अपने आप डिलीट होने की टाइम लिमिट को सेंडर के द्वारा सेट किया जा सकता है। टाइम लिमट में एक सप्ताह, एक महीना और कई साल जैसे विकल्प शामिल हैं। यूजर्स ईमेल को कंपोज़ करते समय एक छोटे लॉक आइकन पर क्लिक कर किसी ईमेल को एक्सपायरी डेट के साथ भेज सकेंगे। इस आइकन को ‘confidential mode’ कहा जाएगा और जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है ईमेल रिसीव करने वाला यूज़र ईमेल के कॉन्टेंट को किसी दूसरे यूजर के साथ न तो साझा कर पाएगा। इसके अलावा ईमेल के कॉन्टेंट को कॉपी, डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकेगा।
उम्मीद है कि गूगल आईओ 2018 में इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी। गूगल द्वारा इस कॉन्फ्रेंस में नए जीमेल इंटरफेस का खुलासा भी किए जाने की उम्मीद है। नई जीमेल सर्विस के साथ यूजर्स जीमेल से ही गूगल कैलेंडर को ऐक्सिस कर पाएंगे। इसके अलावा, नए जीमेल में ईमेल्स को snooze करने का विकल्प भी मिल जाएगा। कंपनी द्वारा एक ऑफलाइन ईमेल स्टोरेज विकल्प भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
