ऐसी Technology जो भविष्य बदलने का रखती है दम, जानें क्या है Neuralink

मनुष्य हमेशा से अपनी क्षमता को विकसित करने में लगा रहा है, आदि काल से अब तक यह हमारी दूरदर्शिता ही रही है, जिससे कई ऐसे अविष्कार हुए, जिन्होंने न सिर्फ हमारी कार्य पद्धति को बदल कर रख दिया, बल्कि हमारे दैनिक कार्यों को भी सरल बना दिया। Artifical Intelligence (AI) भी उन्हीं अविष्कारों में से एक है, जिसने हमें विलक्षण कार्य शक्ति प्रदान की है। कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता मानव की बौद्धिक तीव्रता और कार्य कुशलता से कहीं परे है।वहीं हाल ही के दिनों की एक खोज जिसे Neuralink का नाम दिया गया है, उसकी क्षमता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता और कार्य क्षमता के ओर-छोर से भी कहीं ज्यादा है। हालांकि Neuralink आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर ही कार्य करता है।

जानें क्या है Neuralink

फिलहाल विश्व के सबसे धनी व्यक्ति, निवेशक और इंजिनियर Elon Musk के नए न्यूरोटेक ( Neuro-technology) स्टार्टअप का नाम Neuralink है। यह एक BMI ( Brain Machine Interface ) तकनीक है, जिससे मानव के मस्तिष्क के अंदर एक चिप प्लांट किया जाएगा। दावा है कि मात्र सिक्के के बराबर की यह चिप मानवीय विषमता को पूरी तरह खत्म कर सकती है। Elon Musk का यह भी कहना है कि इस चिप के माध्यम से बड़ी से बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को हल किया जा सकेगा।

कैसे काम करता है Neuralink

स्टार्टअप के अनुसार, चिप में इलेक्ट्रॉड्स लगे हुए हैं, जो इंसान के दिमाग के न्यूरोन को पढ़ सकते हैं। न्यूरोन यानी दिमाग के सेल्स जो शरीर के बाकी सेल्स के मूवमेंट और अन्य एक्टिविटी को सिग्नल देते हैं। यह चिप बिल्कुल ECG ग्राफ की तरह दिखने वाले सिग्नल रिकॅार्ड करती है। इन सिग्नलस को डिकोड करके इंसान के दिमाग में होने वाले बदलावों पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे आशंकित और भविष्य में होने वाली दुविधाओं से निपटने में सहूलियत मिलेगी।

Neuralink के फायदे

Elon Musk का कहना है कि इस न्यूरल इंटरफेस टेक्नालॅाजी के माध्यम से मनुष्य अपनी ऐक्टिविटी को ना सिर्फ रिकॅार्ड कर सकेगा बल्कि उस पर अपना मनचाहा असर भी डाल सकेगा। इंसानी दिमाग के इशारे मात्र से हम अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन को आदेशित कर सकेंगे। याददाश्त से जुड़ी बीमारियां, रीढ़ की हड्डी और मूवमेंट संबंधी विकार ठीक हो पाएंगे।

Neuralink का भविष्य

फिलहाल Neuralink का बंदरों पर परीक्षण किया गया, जो कि पूरी तरह से सफल और सुरक्षित रहा। कंपनी इस डिवाइज का Human Trial ( मानवीय परीक्षण) करने में लगी हुई है। Food and Drug Administration (FDA) से परीक्षण की मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो गया है। अगर यह परीक्षण सफल रहता है तो Neuralink सच में मानव जीवन में एक बड़े बदलाव का जनक होगा और इसके फलस्वरूप यह टेक्नालॅाजी भविष्य में अनंत संभावनाएं लाएगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.