पीक ऑवर में कैब्स नहीं वसूल पाएंगी मनमाना किराया

अगर आप प्राइवेट कैब में सफर करते हैं तो आप जानते होंगे कि बारिश के वक्त या देर रात में कैब चालक किस तरह मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं। लेकिन जल्द आपको इस परेशानी से निजात मिल सकती है।
दिल्ली सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है जिससे ऐप आधारित कैब एग्रीगेटर्स के जरिए वसूले जाने वाले मनमाने किराये पर रोक लगाई जा सकती है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हम शहर में मनमाना किराया वसूलने नहीं देंगे। हमने अधिकतम किराये की एक सीमा तय की है जिसको कैब चालक यात्री से ले सकता है। उन्होंने कहा कि ऐप आधारित कैब एग्रीगेटर्स को बुनियादी किराये पर प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त चार्ज करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह राशि तय होगी और सख्ती से लागू की जाएगी।
कैब एग्रीगेटर्स द्वारा मनमाने किराये पर प्रतिबंध लगाए जाने का प्रावधान सरकार की सिटी टैक्सी स्कीम 2017 का एक हिस्सा है, जिसे इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है।
खबरों मुताबिक दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में कैब के द्वारा अधिकतम किराया तय करने के बारे में चर्चा चल रही है। इसकी दर बुनियादी किराये से ऊपर 10 रुपये प्रति किलोमीटर के आसपास होने की संभावना है, फिलहाल अभी तक कुछ तय नहीं किया गया है।
दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी ऑड इवन स्कीम के दौरान मनमाने किराये पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन ऐप आधारित कैब एग्रीगेटर्स अब भी मनमाना किराए वसूलने से बाज नहीं आए। ये मनमाना किराया कभी-कभी सामान्य किराया में दो से तीन गुना ज्यादा होता है।
ऐप आधारित कैब एग्रीगेटर्स का कहना है कि बढ़ती किराया या 'डायनामिक प्राइसिंग' ड्राइवरों को अधिक मांग के दिनों में अपने वाहनों को सड़क पर बाहर लाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे कैब की उपलब्धता में वृद्धि हो रही है।
उबेर के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि तय किराया का हिसाब एक एल्गोरिथ्म के जरिए होता है जो किसी निश्चित स्थान पर सफर, लोकल ट्रैफिक, मांग, समय और दूरी को ध्यान में रखता है। हम पिछले डेटा का इस्तेमाल यात्रा के अनुमानित किराय के लिए करते हैं, उन अनुमानित किराये को यात्रा करने से पहले कैब में बैठने वाली सवारी को दिखाया जाता है।
अधिक मांग चलते जब 'डायनामिक प्राइसिंग' शुरू होती है तो यह मांग को पूरा करने के लिए कैब ड्राइवर को कारों को बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहन देता है। इस पूरी प्रक्रिया में हम केवल डिमांड और सप्लाई की भविष्यवाणी नहीं करते बल्कि कैब कितनी देर में आप तक पहुंचने वाली है यह भी बता सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
