व्हाट्स ऐप पर न खर्च हो ज्यादा डेटा, करें ये सेटिंग

Whatsapp सबसे पंसदीदा सोशल मीडिया ऐप है जिसका इस्तेमाल हर स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाला करता है। किसी को मैसेज भेजना हो या फोटो, लोग whatsapp का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन के दिन भर इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल डेटा भी खूब खर्च होता है। सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा whatsapp कॉल और फोटो, वीडियो के जरिए खत्म होता है। लेकिन इससे बचने का भी तरीका है आप एक सेटिंग में बदलाव करके whatsapp से इस्तेमाल होने वाले डेटा का खर्च कम कर सकते हैं।
आपने देखा होगा कि जब आपको कोई फोटो भेजता है तो whatsapp में वह तुरंत डाउनलोड हो जाते हैं। इसकी वजह से काफी मोबाइल भी डेटा खर्च होता है लेकिन अब आप सिर्फ उन्हीं वीडियो और फोटो को देखना चाहेंगे जो आपकी जरूरत की हों तो एक सेटिंग को बदलकर अपने आप फोटो वीडियो डाउनलोड होने की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।
इसके के लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाएं और फिर Data and storage usage को क्लिक करें। अंदर आपको Media auto download ऑप्शन नजर आएगा। इसमें दो ऑप्शन दिए होंगे When using Mobile data और When using Wifi data। मोबाइट डेटा का इस्तेमाल करने के दौरान आप सिर्फ फोटो को अपने आप डाउनलोड करने के लिए चालू करें। वहीं वाईफाई के साथ All media को सिलेक्ट कर दें। रोमिंग के लिए नो मीडिया कर दें इससे आपका डेटा बचने लगेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
