अपनी मेहनत की कमाई साइबर ठगों के हाथों न गवाएं, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

साइबर क्राइमों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ठगी के ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिनमें जालसाज किसी के पैनकार्ड की डुप्लिकेट कॉपी बनाकर लोन या क्रेडिट कार्ड लेते हैं और फिर उसका भुगतान नहीं करते हैं। ऐसे में भुगतान नहीं होने पर बैंककर्मी आपको तंग करने लगते हैं। और आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है। ऐसे स्थिति न बने इसके लिए आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
अगर आपके पास पैनकार्ड है तो यह खबर आपके काम की है। इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं ठगी के उस नए तीरके के बारे में जिनके बारे में लोग नहीं जानते। साथ ही इससे बचने के कुछ उपाय जिनसे आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं-
पैनकार्ड की डुब्लीकेट कॉपी से लेते हैं लोन
साइबर सेल के पास ऐसे कई लोगों ने अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं और पेमेंट के लिए उन्हें तंग किया जा रहा है। मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि उनके पैनकार्ड का मिसयूज करके किसी ने लोन ले लिया है। वहीं, कुछ ऐसे भी केस आए हैं जिनमें लोग जब लोन कराने गए तो उन्हें पता चला कि उनका सिबिल स्कोर खराब है। वह डिफॉल्टर हैं, उन्होंने एक लोन की पेमेंट नहीं की, जबकि कोई लोन उन्होंने कभी लिया ही नहीं।
इस तरह की ठगी में आपके पैनकार्ड का इस्तेमाल कर लोन कर लिया जाता है और आपको इसका पता कई साल बाद चलता है। इस बीच आप डिफॉल्टर भी हो चुके होते हैं। अब सवाल यह उठता है कि इस तरह की ठगी से कैसे बचे? इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें। इससे यह पता चलता रहेगा कि आपके पैनकार्ड पर कितने और कौन-कौन से लोन चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप उस ठगी से बच सकते हैं जिसका आपको पता ही नहीं होता है।
ठगी से बचने के लिए इन तरीकों को अपनाए
- एक निश्चित समय के अंतराल पर अपना सिबिल स्कोर चेक करें।
- सिबिल स्कोर अब फ्री में भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए कई ऐप भी मौजूद हैं।
- सिबिल स्कोर देखते समय ध्यान से एक-एक लोन डिटेल्स देखें। अगर कोई लोन ऐसा हो जो आपने नहीं लिया है तो फौरन शिकायत करें।
- कई बार हमें कई जगह आइडेंटिटी प्रूफ दिखाने की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आप वोटर कार्ड या फिर आधार कार्ड दिखा सकते हैं।
- अगर पैनकार्ड की फोटोकॉपी कराते समय ध्यान दें कि आपके कार्ड की कॉपी वह दुकानदार के पास न रह गई हो।
- इंकम टैक्स की वेबसाइट से 26AS फॉर्म डाउनलोड कर पैनकार्ड पर हुई हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन की डिटेल चैक सकते हैं। इसे TRACES के पोर्टल से भी ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
