जियो के साथ एक्सपेरिमंट, हाईस्कूल के छात्रों ने बना दी अनोखी डिवाइस

एक बात बार-बार हमारे सामने आती है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। बस कमी है तो सही रास्ता दिखाने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले हाई स्कूल के तीन छात्रों जियो सिम के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमंट की जिसको जानकर रिलासंय जियो के मालिक मुकेश अंबानी को भी हैरानी हो सकती है।
इन छात्रों ने खराब जियो सिम से एक डिजिटल लॉक बनाया है। इस डिजिटल लॉक को बनाने में ज्यादातर बेकार पड़े कलपूर्जे का इस्तेमाल किया गया है। जिससे आप अपने घर या लॉकर को सुरक्षित कर सकते हैं।
अतुल, प्रियांशु और उज्ज्वल नाम के छात्रों ने खराब जियो सिम के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। सिम कार्ड की कोडिंग बदलकर इसे एक डिजिटल लॉक डिवाइस बना दिया गया। खराब जियो सिम के साथ ही गियर सर्किट, सिम स्लॉट और पावर के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस डिजिटल लॉक की लागत कुल 80 रुपये का खर्च हुआ है।
बीएचयू आईआईटी के प्रोफेसर पीके मिश्रा ने छात्रों के इस कोशिश को सराहते हुए कहा कि ऐसे लॉक अभी बाजार में काफी महंगे हैं। ये कोशिश अच्छी और सस्ती है। होटलों में लॉक में चाभी डालने पर लाइट ऑन हो जाती है या दरवाजे खुलते है ऐसे ही इस लॉक को लगाए जाने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
