आपके पास बिजनेस आइडिया है तो आगे बढ़ने में मदद करेगा यह App

आज का जमाना इंटरप्रेन्योरशिप का है। हर युवा आने वाले समय में अपने आप को एक बिजनेसमैन के रूप में देखना चाहता है। भारत में डिजिटल क्रांति के बाद युवाओं में पारंपरिक नौकरी से रुझान कम हुआ है। आज वो अपनी सोच को ही मूर्त रूप देने की सोच रहा है।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की रहने वाली भार्गवी गोयल ने एक ऐसा एप बनाया है जिससे लोग आसानी से बिजनेसमैन से जुड़ सकेंगे। दिल्ली के DPS से पढ़ाई करने वाली भार्गपी के इस एप को गुरूग्राम स्थित इंटरप्रेन्योरशिप स्कूल ने अपने इनक्यूबेशन प्रोग्राम मे शामिल कर लिया है। इस एप का नाम है 'ग्लोरिफायर'- गिव फायर टू ड्रीम्स रखा है।
इस एप में क्या है और कैसे करता है काम?
भार्गवी ने बताया कि यह एक ऐसे प्लेटफार्म की तरह काम करता है जहां एप डेवलप करने वाले अपने प्रोजेक्ट को अपलोड करके दूसरों से उसके बारे में चर्चा कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी टीम चुन कर काम कर सकते हैं। यही नहीं छात्र अपने मेंटर्स भी चुन सकते हैं, जो एप को तैयार करने और उसकी खामियों को दूर करने में छात्रों की मदद कर सकते हैं। इस एप में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इंजीनियरिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, स्कल्पचर, चैरिटी कार्य, साफ्टवेयर डेवलपनमेंट जैसी बहुत सी कैटेगरी हैं जिसमें से छात्र अपने मनपसंद कैटेगरी को चुन सकते हैं और उन पर काम शुरू कर सकते हैं।
पसंद की कैटेगरी को चुनने के बाद कैटेगरी से जुड़े प्रोजेक्ट आपको वहां दिखेंगे, अगर आप किसी टीम में शामिल होना चाहें तो टीम लीडर से संपर्क भी कर सकते हैं और टीम में शामिल भी हो सकते हैं। इसी तरह अगर आपके प्रोजेक्ट को टीम या मेंटर की जरूरत है तो वह भी आप से जुड़ सकते हैं।
एप बनाने का कैसे आया विचार?
भार्गवी ने बताया कि वो उनके ही स्कूल के बाकी छात्र भी तरह-तरह के एप बनाते हैं पर उन्हें ये समझ नहीं आता कि कैसे उद्यमियों तक पहुंचा जाए। इसी से एप को बनाने का ख्याल आया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
