ट्राई ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, और कम हो सकती हैं डेटा की कीमतें

टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) कोशिश कर रही है कि डेटा की कीमतों में और कमी आ जाए। इसके लिए उसने सरकार को ओपन आर्किटेक्चर पर आधारित वाईफाई सर्विसेस को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी है जिससे डेटा की कीमतों में और कमी आ सकती है।
'पब्लिक Wi-Fi ओपन पायलट प्रोजेक्ट' पर संचार मंत्री मनोज सिन्हा को सौंपी गई रिपोर्ट में ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा, 'यह आर्किटेक्चर बेस्ड अंतरसंचालनीय है और यूपीआई व आधार की तरह मजबूत है।'
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस ओपन आर्किटेक्चर से डेटा की मौजूदा कीमतों के मुकाबले 90 फीसदी तक कमी आएगी। नेटवर्क के इस नए मॉडल का नाम 'वाईफाई ऐक्सेस नेटवर्क इंटरफेस' (WANI) होगा।
इस सिस्टम के तहत क्लाउड सर्विसेस के जरिए अकाउंटिंग और पेमेंट सेटलमेंट के साथ सर्विस प्रोवाइडर और सर्विस सीकर्स का प्रमाणीकरण होगा। सर्विस प्रोवाइडर और सर्विस सीकर्स को प्रमाणित करने के लिए सेंट्रल रजिस्ट्री होगी।
चेयरमैन आरएस शर्मा के मुताबिक, 'जो आदमी राउटर (किसी एरिया में) मैनेज करेगा, उसे PDO (पब्लिक डेटा ऑफिस) कहा जाएगा। जो ऐसे 1 हजार राउटर्स को मैनेज करेगा, उसे PDOA (पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर) कहा जाएगा। इसके साथ ही जो ऐप्लिकेशन को डिवेलप करेगा, उसे ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर कहा जाएगा और इस तरह यह पूरा सिस्टम काम करेगा।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
