CSIR के वैज्ञानिकों ने तैयार की कोरोना पेपर-स्ट्रिप टेस्ट किट, कम समय में देगा रिजल्ट

कोरोना (Corona Virus) को लेकर पूरी दुनिया रिसर्च में लगी है, जिससे किसी भी तरह ये महामारी खत्म की जा सके। भारत भी लगातार कोशिश में है और नए-नए प्रयोग कर रहा है जिनमें कुछ से तो उम्मीद की किरण भी नजर आ रही है।
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के वैज्ञानिकों को कोविड-19 (Covid) के तुरंत टेस्ट के लिए एक नई किट विकसित में बड़ी सफलता मिली है। अब टेस्ट करने में ज्यादा समय लगेगा। सीएसआईआर (CSIR) के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक पेपर-स्ट्रिप आधारित डिटेक्शन टेस्ट किट विकसित की है जिसे 'फेलुदा' नाम दिया गया हैं।
वैज्ञानिकों ने ये जो पेपर-स्ट्रिप आधारित टेस्ट किट बनाई है, उसकी मदद से कम समय में कोविड-19 (COVID19) के इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें- लॉकडाउन: जुलाई में होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, जानिए और क्या हैं UGC की सिफारिशें
30 मिनट में लगा लेगी पता
यह पेपर स्ट्रिप-आधारित टेस्ट किट आईजीआईबी (IGIB) के वैज्ञानिक डॉ. सौविक मैती और डॉ देबज्योति चक्रवर्ती वाली एक टीम ने विकसित की है। यह किट महज 30 मिनट में नये कोरोनावायरस (एसएआरएस-सीओवी-2) के वायरल आरएनए का पता लगा सकती है। टीम के प्रमुख देवज्योति चक्रवर्ती
कहते हैं, "यह गर्भावस्था परीक्षण किट के जैसी हैं। इस फेलुदा में टेस्ट की सटीकता पर कोई संदेश नहीं है।वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर प्रचलित टेस्ट के तरीकों के मुकाबले यह एक पेपर-स्ट्रिप किट (Pper strip kit) काफी सस्ती है और इसके विकसित होने के बाद बड़े पैमाने पर कोरोना के टेस्ट करने की की समस्या को कम किया जा सकता है।
आईजीआईबी (IGIB) के वैज्ञानिक डॉ देबज्योति चक्रवर्ती ने कहा, इंफेक्शन के शिकार संदिग्ध लोगों में कोरोनावायरस (Corona Virus) के जीनोमिक अनुक्रम की पहचान करने के लिए इस पेपर-किट (Paper kit) में जीन-एटिडिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी क्रिस्पर-कैस-9 का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: कोरोना वायरस : अगर ये सच है तो मुबारक हो इसराइल तुम दुनिया जीत गए
कोरोना के व्यापक फैलाव को रोकने में करेगा मदद
इस किट की एक खासियत यह है कि इसका उपयोग तेजी से फैल रही कोविड-19 (Covid19) महामारी का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर किया जा सकेगा। डॉ देबज्योति चक्रवर्ती ने इसके बारे में बताया था कि अभी इस परीक्षण किट की वैलिडिटी को टेस्ट किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद इसका उपयोग नये कोरोनावायरस (Corona Virus) के टेस्टिंग में किया जा सकेगा।
आईजीआईबी (IGIB) के वैज्ञानिकों ने बताया कि वे इस टूल पर लगभग दो साल से काम कर रहे हैं लेकिन जनवरी के अंत में जब चीन में कोरोना कहर मचा तो उन्होंने यह देखने के लिए परीक्षण शुरू किया कि यह किट कोविड-19 (Covid19) का पता लगाने में ये कितनी कारगर हो सकती है।
इससे पहले इस किट को मिली थी मंजूरी
इससे पहले भी कोरोना वायरस (Coronavirus Test Kit) की जांच से जुड़ी एक किट को अमेरिका में मंजूरी दी गई थी। इसका भी दावा था कि जांच में सिर्फ 5 मिनट ही लगते और पता चल जाता कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। अमेरिका की दवा कंपनी एबोट (Abbott) ने इसे बनाया था।
यह खबर भी पढ़ें- दूसरे शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए चलेंगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनें'
5 मिनट में पता लग जाएगा
एबोट का दावा है कि आईडी नाउ (Covid-19) टैक्स के जरिये पॉजिटिव केस की जानकारी सिर्फ 5 मिनट में पता लग जाएगी। वहीं, निगेटिव होने की जानकारी 13 मिनट में आएगी। कंपनी का कहना है कि आईडी नाउ (Covid-19) टेस्टिंग के एक हफ्ते बाद हमने एबोट M2000 रियलटाइम एसएआरएस-सीओवी -2 ईयूए की टेस्टिंग शुरू की है, जो दुनिया भर में अस्पताल और लैब्स में हो रही है।
अभी तक जिस तरह से टेस्ट होता है उसमें ज्यादा समय लगता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
