Coolpad Cool 3 इंडिया में हुआ लॉन्च, बैक कवर है खास

कूलपैड कंपनी भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Cool 3 लॉन्च कर दिया है। एंड्राइड 9 पाई पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में dewdrop नॉच डिस्प्ले भी दिया गया है।
इस फोन में डुअल कलर ग्लॉसी बैक कवर है, जिसकी वजह से यह काफी खूबसूरत दिख रहा है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8 और दूसरा सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा गया है। इस फोन में यूजर्स को फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Nokia 8.1 की कल से शुरू होगी सेल, कमाल के हैं ये फीचर्स

cool 3 में 5.71 इंच का फुल विजन एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसे लेटेस्ट चिपसेट AI और AR/VR कम्पेटेबिलिटी से भी लैस किया गया है। लंबे वक्त तक बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 6 फरवरी को लांच होगा ये बेहतरीन फोन, जानें कीमत और फीचर्स
कूलपैड के इस नए फोन कूल 3 में स्टोरेज के लिए बी 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बेचा जाएगा। इन सबके अलावाइस फोन को कंपनी ने चार अलग-अलग कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लू, रबी ब्लैक, ओशियन इंडिगो एंड एएमपी और टील ग्रीन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध मिलेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
