... तो बैंक में आपका अकाउंट खुलवाने में मदद करेगा रोबोट 'मैनेजर'

सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकिंग सेक्टर में काम को लेकर ज्यादा दबाव बढ़ गया है। बैक कर्मचारियों को पहले मुकाबले ज्यादा काम करना पड़ रहा है फिर भी लोगों को परेशानी हो रही है।
इसी परेशानी को देखते हुए तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डिजायनर ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो बैंक में ग्राहकों की मदद करेगा। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय का दावा है कि उनके द्वारा बनाया गया रोबोट 15 भाषाओं को समझता है और वो लोगों को जवाब भी दे सकता है।
इस समय नोटबंदी के बाद देशभर के बैंक में लोगों को भीड़ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विजय का बनाया ये रोबोट अगर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे काफी मदद मिल सकती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कहना है कि ये रोबोट बैंक में आने वाले कस्टमर को एकाउंट खोलने से लेकर पुराने एकाउंट से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब दे सकता है।
रोबोट लोगों को बैंक एकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में आसानी से समझा सकता है। इसके अलावा बार-बार पूछे जाने वाले सवालों का जवाब भी इस रोबोट के पास मौजूद रहेगा। लोगों के सवाल पूछने के बाद रोबोट उसे समझ सकेगा और फिर जवाब देगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
