एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का सीएम योगी ने किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में एशिया के सबसे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया। गोण्डा के विकास खण्ड कटरा बाजार स्थित मैजापुर में बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप द्वारा संचालित चीनी मिल परिसर में एथेनॉल प्लाण्ट का उन्होंने शिलान्यास किया। 350 केएलडी प्रतिदिन क्षमता का यह एथेनॉल प्लाण्ट एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लाण्ट होगा। यह संयंत्र 450 करोड़ रुपए की लागत से 65.61 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा। सीएम योगी कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। इसलिए वे आज जनपद के किसानों और नौजवानों को बड़ी सौगात देने एक माह के अन्दर दोबारा गोण्डा आए हैं।

उन्होंने कहा कि मैजापुर में बन रहा एथेनॉल प्लाण्ट एशिया का एकमात्र सबसे बड़ा प्लाण्ट है। इस प्लाण्ट के बनने से जिले के 60 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह प्लाण्ट जनपद के किसानों व युवाओं के लिए तरक्की का द्वार खोलेगा, वहीं 15 मेगावॉट विद्युत उत्पादन से पूरे देवीपाटन मण्डल को जगमग करने का भी काम करेगा। एथेनॉल प्लाण्ट बन जाने से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने में मदद मिलेगी तथा गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रुझान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एथेनॉल प्लाण्ट के बन जाने पर हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। किसानों की खुशहाली का नया रास्ता खुलेगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एथेनॉल प्लाण्ट की स्थापना से पेट्रोल-डीजल के लिए विदेशों में जाने वाला पैसा अब किसानों की जेब में जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल इकाई मैजापुर चीनी मिल की पेराई क्षमता में अभिवृद्धि की जा रही है। पहले इस इकाई से 32 हजार कुंतल प्रतिदिन गन्ने की पेराई होती थी, जिसे बढ़ाकर अब 40 हजार कुंतल प्रतिदिन किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में किसानों की स्थिति ठीक नहीं थी। किसान अपनी मेहनत से अन्न उत्पादन करता था, उसके लिए क्रय की व्यवस्था नहीं थी, जनता भूख से मरती थी। किसान उपज का सही मूल्य न मिलने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होता था। प्रदेश में अराजकता व्याप्त थी, लेकिन वर्ष 2017 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य किया है। अब उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। समाज के हर तबके के लोगों को बिना भेदभाव के सरकार की हर योजना का लाभ देने का काम किया गया है। उन्होंने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है। गुण्डाराज समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब निवेशकों की रुचि साफ दिख रही है और प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश किए जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ आने वाले दिनों मे प्रदेश की जनता को मिलेगा तथा रोजगार के द्वार भी लगातार खुलते चले जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैजापुर चीनी क्षेत्र में सड़कों का उच्चीकरण शीघ्र कराते हुए बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.