Home /
technology /
check all the data related to the corona epidemic of your states in these easy steps
ऐसे चेक करें अपने राज्य के कोरोना महामारी से जुड़े सभी आंकड़े
Posted By: Team IndiaWave
Last updated on : January 10, 2022

देश में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारे भी सतर्क है और समय-समय पर नए दिशानिर्देशों को जारी कर रही हैं। आप भी अगर हर रोज इस बात का डेटा खोजते हैं कि आपके राज्य में आखिर कितने कोरोना के मामले मिले हैं। तो आप खुद ही ऑफिशियल तरीके से अपने राज्य का डेटा चेक कर सकते हैं।
MyGov.in पर चेक करे अपने राज्य का कोरोना स्टेट्स
- MyGov.in को गूगल करिए। फिर इसके वेबसाइट पर किल्क करके इसके होमपेज पर पहुंच जाइए।
- होमपेज पर आपको Cases Across India लिखा नजर आएगा। अगर ये लिखा नजर न आए तो कोरोना के बने छोटे से सिंबल पर किल्क करें। अब Cases Across India वाला सेक्शन पर पहुंच कर स्टेटवाइज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेटवाइज डेटा पर ले जाएगा।
- इसके अलावा अगर आप स्टेटवाइज ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना चाहते तो होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं, पहले आपको COVID 19 स्टेटवाइज वैक्सीन ऑप्शन मिलेगा और ठीक इस ऑप्शन के नीचे आपको COVID 19 स्टेटवाइज स्टेट्स मिलेगा, इसपर क्लिक कर आप अपने राज्य का स्टेटस जान सकते हैं।
Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW) पर चेक करे अपने राज्य का कोरोना स्टेट्स
- https://www.mohfw.gov.in/ को गूगल पर लिखिए और इसके होमपेज पर पहुंच जाइये।
- होमपेज खुलने के बाद आपको एक्टिव केस, डिस्चार्ज, डेथ और कितने लोगों को COVID वैक्सीन लग गई है इस बात की जानकारी दिखाई देगी। लेकिन जब आप राइट साइड में देखेंगे तो आपको रिर्सोस के ठीक नीचे स्टेट डेटा ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप स्टेट डेटा पर क्लिक करेंगे साइट आपको ऑफिशियल Corona स्टेटवाइज स्टेट्स दिखाने लगेगी, साथ ही ये भी कि ये आंकड़े कब तक के हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
