2017 में लाइफटाइम फ्री वॉइस कॉलिंग लाकर धमाका करने वाली है BSNL

रिलांयस जियो के साथ शुरू हुए टेलीकॉम सेक्टर के घमासान के बीच अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गई है। प्राइवेट कंपनियों का प्रभाव घटाने और अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए BSNL ने 2017 की शुरूआत से एक नया ऑफर लाने की संभावना जतायी है। कहा जा रहा है कि कंपनी नए साल के पहले महीने से फ्री वॉयस कॉल देने की घोषणा कर सकती है।
दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी शुरू की तैयारी
जिओ की तर्ज पर ऐसा ही एक प्लान BSNL लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL 2017 के शुरुआत में फ्री वॉइस कॉल का प्लान लेकर आ रही है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, RComm के बड़े अनाउंसमेंट के बाद यह BSNL का बड़ा प्लान माना जा रहा है। इस अनाउंसमेंट के बाद से दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी नए ऑफर्स लाने की तैयारी में लग गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी रिलायंस जिओ से सस्ता वॉइस कॉल देगी।
माना जा रहा है कि जनवरी 2017 से शुरू हो सकने वाली बीएसएनएल की फ्री लाइफटाइम वॉयस काल वाली योजना का फायदा 2जी और 3जी यूजर्स भी उठा सकेंगे। लोगों का मानना है कि जब सरकारी टेलीकॉम कंपनी फ्री वॉयस कॉल देगी तो उसमें 2जी और 3जी ग्राहक शामिल होंगे, और वे भी मुफ्त में कॉल कर सकेंगे। जबकि रिलायंस की फ्री वॉयस काल सर्विस सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है। इस विश्वास की वजह ये है क्योंकि विषेशज्ञों के हिसाब से बीएसएनएल इतनी जल्दी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को VoLTE लायक नहीं बना सकती है।
क्या है BSNL का प्लान?
फ्रीडम प्लान
BSNL ने हाल ही में फ्रीडम प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 2 साल के लिए लोकल और STD कॉल्स के लिए 25 पैसा/ मिनट देना होगा। यह प्लान 136 रुपए का होगा। इसके साथ ही BSNL इस प्लान के साथ 30 दिन के लिए 1GB डाटा भी फ्री दे रही है।
संडे कॉल्स
हाल ही में BSNL ने संडे कॉल्स शुरू किया है। इसमें यूजर्स हर संडे अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का मजा ले सकते हैं। यह ऑफर प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक यूजर्स फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।
Wi-Fi हॉटस्पॉट जोन
BSNL जल्दी ही देश के कई शहरों में Wi-Fi हॉटस्पॉट जोन लाएगी। telecomtalk.info की रिपोर्ट के अनुसार, मैसूर पैलेस के आसपास कंपनी जल्द ही Wi-Fi हॉट स्पॉट्स इन्स्टॉल करेगी, ताकि यूजर्स ईजी ब्राउजिंग कर सकें और उन्हें फास्ट स्पीड मिले।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
