डॉक्टर से अप्वांयटमेंट लेने में मदद करेगा ये मोबाइल ऐप

डॉक्टरों से अप्वांयटमेंट लेने के लिए अब आपको पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। ये काम करने में आपकी मदद करेगा मोबाइल ऐप, आप अब घर बैठे यह काम कर सकते हैं।
आप एक मोबाइल ऐप की मदद से डॉक्टर का अप्वांयटमेंट बड़ी आसानी से बुक कर सकते हैं। डॉक्टर का अप्वांयटमेंट उमंग या यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन (UMANG) ऐप की मदद से बुक कर सकते हैं। इस ऐप को पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। केंद्र सरकार ने अब इस ऐप में एक नई सेवा जोड़ दी है। लोग अब इस ऐप से अस्पताल में डॉक्टर का अप्वांयटमेंट ले सकेंगे।
लॉ एंड जस्टिस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है, 'अब लोग UMANG (उमंग) ऐप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के जरिए अस्पताल में डॉक्टर का अप्वांयटमेंट ले सकेंगे। इसके अलावा ब्लड की उपलब्धता और अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी इस ऐप की मदद से देख सकेंगे। उमंग ऐफ 12 राज्यों में 57 विभागों की 242 सेवाएं ऑफर करता है।'
उमंग ऐप अलग-अलग सरकारी सेवाओं को हासिल करने का प्लेटफॉर्म है। इस उमंग ऐप की मदद से लोग पूरे भारत में सरकार की e-Gov सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। इसमें केंद्र, राज्य सरकार, स्थानीय संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों की सेवाएं शामिल हैं। यह मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। आप इस ऐप को Google प्ले स्टोर, Apple प्ले स्टोर और Windows स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
