रेगिस्तान में सोलर पार्क से गुलजार हो रहा जीवन

रेगिस्तान के लिए मशहूर राजस्थान के जोधपुर जिले का भड़ला गांव इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर्यटकों की आमद न के बराबर है और कम बारिश के चलते खेती के हाल भी बहुत बुरे हैं, लेकिन फिर भड़ला अपने सोलर पावर प्रोजेक्ट की वजह से चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल यहां हाल ही में ऑक्शन हुआ 250 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट सबसे कम दामों में बिका। दक्षिण अफ्रीका की फेलन एनर्जी ने यह ऑक्शन 2.62 रुपये प्रति किलोवाट की दर पर जीता जोकि कोयले से भी कम है।
सौर ऊर्जा से 480 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन
भड़ला में बन रहा सोलर देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। यह पार्क 40 हजार वर्ग किमी रेगिस्तान के बीच में फैली बंजर भूमि पर बनाया गया है। यहां पहुंचने पर आपको दूर-दूर तक सिर्फ सोलर पैनल दिखाई देंगे। यह देश का यह सबसे बड़ा सोलर पार्क जब पूरी तरह से चालू हो जायेगा तो इसमें 2255 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा फिलहाल यहां सूरज की रौशनी से 480 मेगावाट बिजली तैयार हो रही है।
भड़ला सोलर पार्क में 11 सोलर प्लांट ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। यहां एक ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया जा रहा है ताकि यहां से बिजली उन राज्यों तक पहुंचे जहां जरूरत है। इस सोलर पार्क में 1000 से ज़्यादा इंजीनियर, तकनीशियन और मजदूर 24 घंटे यहां काम करते हैं।
रोजगार भी हो रहे हैं उपलब्ध
भड़ला सोलर पार्क में बिजली उत्पादन शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इसके पहले यहां पशुपालन ही आजीविका का मुख्य साधन था। सोलर पार्क की वजह से अब यहां लेबर, सेक्योरिटी गार्ड, और जो पढ़े लिखे है उन सबको नौकरियां मिल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
