डिजिटल हो रहे शहरों में बंगलुरु अव्वल

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 30 पायदानों की लंबी छलांग के बाद एक और अच्छी खबर आ रही है। देश की सिलीकॉन वैली के नाम से विख्यात बंगलुरु को डिजिटल होने की ओर बढ़ रहे दुनिया भर के टॉप 45 शहरों में अव्वल चुना गया है। पिछले दिनों आई इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस लीडर बंगलुरु में लोगों ने वित्तीय वातावरण, उद्यमिता, नई टेक्नोलॉजी के विकास और बुनियादी ढांचे पर आत्मविश्वास जताया है।
आशावादी रवैये से मिल रहा फायदा
डेनिस मैकौले के नेतृत्व में तैयार की गई विश्लेषकों की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के शहरों में प्रदूषण, गरीबी और अन्य बीमारियों से ज्यादा नुकसान होता रहता है। हालांकि, इसकी तुलना में जब डिजिटल परिवर्तन की बात हो तो यहां के अधिकारी जबरदस्त रूप से आशावादी दिखते हैं। इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र की कंपनी टेल्स्ट्रा कॉर्प के साथ जून और जुलाई में किए सर्वे में 45 शहरों के 2620 एग्जीक्यूटिव्स से बात की थी।
मुंबई और दिल्ली भी शामिल
इस सूची में बंगलुरु के बाद सैन फ्रांसिस्को दूसरे नंबर पर आता है, जबकि उसके बाद मुंबई और दिल्ली आते हैं। वहीं, टोकयो, योकोहामा और बर्लिन का नंबर इनके पीछे आता है। खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि डिजिटल सिक्योरिटी विशेषज्ञों की जबरदस्त डिमांड है और उसने क्लाउड कंप्यूटिंग विशेषज्ञ, सोशल मीडिया को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 48 फीसदी कंपनियां खुद को बेहतर वातावरण के कारण यहां शिफ्ट करना चाहती हैं। इसमें से 53 फीसदी एशियन फर्म्स यहां आना चाहती हैं, जबकि 48 फीसदी यूएस जाना चाहते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
