प्लेस्टोर पर ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐसे जानें ऐप असली है या नकली

आजकल स्मार्टफोन व मोबाइल ऐप के जरिए जिंदगी आसान हो गई। बिल पेमेंट से लेकर छोटे मोटे सभी काम फोन के जिर ही हो जाते हैं बस इसके लिए जरुरत है आपके फोन में ऐप होने की।
इसी तरह कई ऐप्स ऐसे हैं जो काफी पॉपुलर हैं और हर फोन में पाए जाते हैं, लेकिन जब Play Store की बात आती है तो बाजार में बहुत कई सारे ऐसे ऐप्स हैं जिनमें मैलवेयर वाले नकली ऐप्स शामिल होते हैं। यह नकली ऐप हमारे फोन और हमारे लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इन नकली ऐप्स के सहारा लेकर आपकी पर्सनल जानकारी को आसानी से हैक किया जा सकता है। आपके फोन और पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए आपको ध्यान से ऐप्स को डाउनलोड करना चाहिए और नकली ऐप्स से बचना चाहिए। हम आपको बताएंगे की आप कैसे गूगल प्लेस्टोर से नकली ऐप्स डाउनलोड करने से बच सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
1. ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप के डेवलपर के बारे में जान लें। ऐप में हमेशा डेवलपर का नाम लिखा होता है। अगर डेवलपर रियल है, तो इंटरनेट पर उसकी अपनी वेबसाइट जरूर होगी। जब आप ऐप के बारे में ध्यान से पड़ते हैं तो आपको पता चल जाता है कि कौन सा ऐप असली है। कई ऐप्स में आपको परमिशन भी देनी होती है।
2. याद रखने की एक और बात यह है कि रियल डेवलपर्स ऐप्स आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाते हैं। जबकि नकली ऐप मोबाइल वेबसाइटें विज्ञापन या बाकी लिंक पर क्लिक कराके आपको चकमा देते हैं।
3. कभी भी मोबाइल में किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच ले, साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि कितने लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। अगर ऐप कम लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है तो जाहिर सी बात है कि वह ऐप नकली है। इतना ही नहीं, आप ऐप के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स को भी पढ़ सकते हैं। नकली ऐप्स में यूजर्स द्वारा खराब कमेंट ही लिखे होते हैं या फिर उस पर कोई रिव्यू नही होते हैं, जबकि रियल ऐप्स पर यूजर्स द्वारा अच्छे कमेंट लिखे जाते हैं।
4. अगर आप इ्न सब कारणों के बाद भी नकली ऐप्स को जान नहीं पा रहे हैं तो उस ऐप को डाउनलोड ना करें, ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन को भी खतरा हो सकता है। अगर आप इस पर सवाल कर रहे हैं, तो उस इंस्टॉल बटन को टैप करने से पहले थोड़ा सोच- विचार जरूर करें।
5. अगर आपको कभी भी नकली ऐप अपने प्लेस्टोर या ऐपस्टोर पर दिखाई देता है तो आप नीचे दिए गए “Flag as Inappropriate” को क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
