धड़कनों को 60 मीटर दूर से मॉनिटर कर सकता है ये ड्रोन

ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने एक ऐसा ड्रोन विकसित किया है जो किसी व्यक्ति की सांसों और दिल की धड़कनों को 60 मीटर दूर से मॉनिटर कर सकता है। रिसर्चर्स का कहना है कि इस तरह के ड्रोन बड़ी दुर्घटनाओं के समय काफी काम आ सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के जवान चहल की अध्यक्षता में की गई इस रिसर्च में दिखाया गया कि ड्रोन व्यक्ति की हार्ट रेट और पल्स को काउंट कर सकता है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया, 'आपदा की स्थिति में आपको देखना होता है कि जो व्यक्ति जिंदा है उसे पहले बचाया जाए। इस ड्रोन की मदद से जीवित व्यक्ति की पहचान कर उसे तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है। इस ड्रोन में कुछ सॉफ्टवेअर फेशल रिकग्निशन कर सब वे में कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद व्यक्तियों की हार्ट रेट गिन सकते हैं।' इन ड्रोन्स को ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया हो ताकि इसे आपदा की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके।
हालांकि चहल ने ये भी कहा कि इन डिवाइस का इस्तेमाल लोगों की जासूसी और हथियारों के इस्तेमाल में भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर हम आज इसका इस्तेमाल अच्छे काम के लिए कर सकते हैं तो कोई व्यक्ति किसी दिन इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए भी कर सकता है। इसके जरिए किसी व्यक्ति के डेटा का इस्तेमाल कुछ बेचने के लिए किया जा सकता है, उन्हें बीमा देने से इनकार किया जा सकता है और उनकी सेहत के बारे में उनके एंप्लॉयर को भी बताया जा सकता है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
