सिर्फ इशारों में आपका काम कर देगा ये फोन, टचलेस होगी नई तकनीक

मोबाइल फोन ने कीपैड से लेकर टचपैड तक का सफर पूरा कर लिया है, अब तो बोलने से भी स्मार्टफोन आधे काम कर देता है लेकिन जल्द ही इसमें और भी बदलाव आने हैं। स्मार्टफोन अब आपके इशारों को भी समझेगा।
लीडिंग टेक कंपनी ऐपल एक नई तकनीक पर काम कर रही है। ऐपल अब भविष्य के आईफोन को टचलेस जेस्चर कंट्रोल और कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाने पर काम कर रही है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ढेरों प्रॉडक्स से भरे बाजार में कंपनी अपने सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट को इस फीचर के साथ सबसे अलग बनाना चाहती है। नए कंट्रोल फीचर के जरिए आईफोन यूजर्स अपनी डिवाइस को अपनी उंगलियों से स्क्रीन को टैप करे बिना ही ऑपरेट कर पाएंगे। सिर्फ उंगलियों के स्क्रीन के पास आने से टास्क परफॉर्म हो जाएगा। अगर ऐपल इस तकनीक के साथ आगे बढ़ने का फैसला करती है, तो भी अभी यह टेक्नोलॉजी अगले दो साल तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
ख़बरों के मुताबिक, ऐपल नई आईफोन डिस्प्ले पर भी काम कर रही है जो ऊपर से नीचे अंदर की तरफ मुड़ा हुआ होगा। अभी तक हर आईफोन मॉडल में एक फ्लैट डिस्प्ले का ही इस्तेमाल किया गया है। iPhone X की ओलेड स्क्रीन नीचे की तरफ थोड़ी सी कर्व्ड है। ये दोनों नए फीचर्स अभी शुरुआती चरण में हैं और अभी इनके डिवेलपमेंट पर काम चल रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
