भारत में एप्पल आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस की बिक्री की तैयारी शुरू

एप्पल आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस सात अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक ऑनलाइन रिटेलर्स में से एक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने नए फोन के लिए प्रीऑर्डर की शुरुआत कर दी है। कस्टमर iPhone 7, iPhone 7 Plus 29 सितंबर से कंपनी की वेबसाइट पर 23:59 बजे से बुक कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने आईफोन के प्रीऑर्डर के लिए एक अलग पेज तैयार किया है। नोटिफिकेशन पाने के लिए कस्टमर अपनी ईमेल आईडी यहां रजिस्टर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस बुक करने के लिए पूरा भुगतान करना होगा, यहां टोकन मनी की कोई व्यवस्था नहीं है। भारत में आईफोन 7 शुरुआती कीमत (32 जीबी संस्करण) 60,000 रुपये है।
एक नजर भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की कीमतों पर
एप्पल आईफोन 7 (32 जीबी स्टोरेज) कीमत 60,000 रुपये, एप्पल आईफोन 7 (128 जीबी स्टोरेज) 70,000 रुपये और एप्पल आईफोन 7 (256 जीबी स्टोरेज) 80,000 रुपये कीमत होगी।
वहीं एप्पल आईफोन 7 प्लस (32 जीबी स्टोरेज) 72,000 रुपये, एप्पल आईफोन 7 प्लस (128 जीबी स्टोरेज) 82,000 रुपये और एप्पल आईफोन 7 प्लस (256 जीबी स्टोरेज) 92,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। नया एप्पल आईफोन 7 इस बार 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में नहीं होगा।
स्पेसिफिकेशन
एप्पल आईफोन 7 की बात करें तो यह 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, 3डी टच सपोर्ट के साथ है। वहीं एप्पल आईफोन 7 प्लस 5.5 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, 3डी टच सपोर्ट के साथ है। दोनों फोन एप्पल के नए प्रोसेसर A10 फ्यूजन पर काम करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
