एप्पल का सबसे सस्ता आईपैड जल्द भारत में भी दिखेगा

एप्पल ने अबतक का सबसे सस्ता आईपैड लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 28,000 रुपए है। इस आईपैड को छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ipad एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करता है। इसे दो वेरिएंट 32GB (वाई-फाई) और 32GB (वाई-फाई +सेल्यूलर) में पेश किया गया है।
इसके 32GB (वाई-फाई) मॉडल की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,338 रुपए रखी गई है, जो स्टूडेंट्स को 299 डॉलर यानी करीब 19,391 रुपए में मिलेगा। वहीं 32GB (वाई-फाई + सेल्यूलर) मॉडल की कीमत 459 डॉलर रखी है। कहा जा रहा है कि भारत में यह टैबलट इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस iPad के 32GB वर्जन की कीमत 28,000 रुपए और 32GB (वाई-फाई + सेल्यूलर) वर्जन की कीमत 38,600 रुपए रहेगी।
इसमें आगे की तरफ टचआईडी दी गई है। वहीं इसमें फोसटाइम फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 10 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। वहीं ये ipad जीपीएस, कम्पस और टचआईडी के अलावा यह 300एमबीपीएस तक की एलटीई कनेक्टिविटी भी सपॉर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिहाज से इसमें फ्रागेपीडिया, फ्री रिवर्स और कई अन्य ऐप्स दी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
