ड्राइविंग के दौरान फोन रिसीव करने के लिए लांच हुआ ऐप

अक्सर गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने के कारण कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। इस बात को जानने के बाद भी वो जरूरी फोन इग्नोर न करके उसे उठा ही लेते हैं।
पुलिस प्रशासन भी अक्सर बात करते हुए लोगों के चालान करती रहती है। इन सबके बाद भी लोगों में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो टेक्नोलॉजी अब ऐसी सुविधा दे रही है, जिससे ये समस्या दूर हो सके।
अक्सर कार के डिवाइस से फोन को तुरंत डिस्कनेक्ट करने में काफी समय और ध्यान देना पड़ता था। इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए ‘एंड्रॉयड ऑटो’ में एक नया फीचर ‘स्वाइप टू अनलॉक’ अपडेट किया है।‘स्वाइप टू अनलॉक’ फीचर की मदद से यूजर अब गाड़ी के डिवाइस से फोन के कनेक्ट होने के बावजूद भी बस एक स्वाइप से फोन को अनलॉक कर सकेंगे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई यूजर्स ने एंड्रॉयड के इस नए फीचर का इस्तेमाल अपने फोन में किया है।
इस अपडेट की मदद से यूजर अब कार से मोबाइल के पेयर होने के बावजूद भी इसे एक स्वाइप से अनलॉक कर सकेंगे। इस नए फीचर के चलते अब आप अपने फोन को बिना अन-पेयर किए एक्सेस कर पाएंगे। रिपोर्ट्स में कई यूजर्स ने इस बाद का दावा किया है कि एंड्रॉयड का अनलॉक फीचर 15 सेकेंड तक लिए ही एक्टिव रहता है और इसके बाद बंद हो जाता है। यह टाइम लिमिट आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय की गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
