एयरटेल और रिलायंस जियो भारत में लॉन्च करेंगे ऐपल वॉच सीरीज़ 3

उन लोगों के लिए ये अच्छी खबर है जो ऐपल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर का इंतजार कर रहे थे। अगले महीने रिलायंस जियो और एयरटेल भारत में ऐपल स्मार्टवॉच लॉन्च करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, ग्राहक 4 मई, 2018 से ऐपल वॉच सीरीज़ 3 के लिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। ऐपल वॉच सीरीज़ 3 को प्री-बुकिंग के लिए एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों का आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टवॉच को रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर पर जाकर भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
भारत में ऐपल स्मार्टवॉच सीरीज़ 3 को 11 मई से खरीदने के लिए स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। ऐपल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X स्मार्टफोन्स के साथ ऐपल वॉच सीरीज़ 3 सेल्युलर को लॉन्च किया था। सीरीज़ 3 में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे खास है कि इसके जरिए फोन कॉल्स किए जा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
