एयरटेल और रिलायंस जियो भारत में लॉन्च करेंगे ऐपल वॉच सीरीज़ 3

उन लोगों के लिए ये अच्छी खबर है जो ऐपल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर का इंतजार कर रहे थे। अगले महीने रिलायंस जियो और एयरटेल भारत में ऐपल स्मार्टवॉच लॉन्च करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, ग्राहक 4 मई, 2018 से ऐपल वॉच सीरीज़ 3 के लिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। ऐपल वॉच सीरीज़ 3 को प्री-बुकिंग के लिए एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों का आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टवॉच को रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर पर जाकर भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
भारत में ऐपल स्मार्टवॉच सीरीज़ 3 को 11 मई से खरीदने के लिए स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। ऐपल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X स्मार्टफोन्स के साथ ऐपल वॉच सीरीज़ 3 सेल्युलर को लॉन्च किया था। सीरीज़ 3 में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे खास है कि इसके जरिए फोन कॉल्स किए जा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
