भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Note 6 Pro, ये होंगे फीचर्स
नई दिल्ली। खबरें आ रही हैं कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले महीने यानि दिवाली के आसपास अपना नया फोन रेडमी नोट 6 प्रो भारत के बाजार में लॉन्च कर सकती है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रेडमी नोट 6 प्रो को 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 6 प्रो भारत में 4 रंगों ब्लैक, ब्लू, रोज़ गोल्ड और रेड में लॉन्च किया जा सकता है।
ये होंगे फीचर्स
रेडमी नोट 6 प्रो चीनी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे दिए गए हैं। फोन में रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौज़ूद है। कैमरा सेटअप अपर्चर एफ/1.9 और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस से लैस है।
फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है।
कीमत
थाइलैंड में रेडमी नोट 6 प्रो को करीब 15,700 रुपये में लॉन्च किया गया है। भारत में भी फोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआती कीमत भारत में करीब 15,000 रुपये से शुरू होती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
