स्मार्टफोन पर काम नहीं कर रहा है वाई फाई, अपनाएं ये टिप्स

इंटरनेट की इस दुनिया में जहां सारी चीजें एक क्लिक पर उपलब्ध हैं, जरा सोचिए अगर इस क्लिक का प्रोसेसिंग सर्कल बस गोल-गोल घूमता ही दिखे। आए दिन हम में से किसी न किसी को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। इसका कारण अक्सर कमजोर कनेक्शन होता है। और अगर आप कनेक्शन के लिए सिर्फ वाई-फाई पर निर्भर हैं तो आपके साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा। अगर आपके स्मार्टफोन का वाई-फाई कनेक्शन आपको दिक्कत दे रहा है, तो ये आसान टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
समार्टफोन को करें रिस्टार्ट
अपने स्मार्टफोन को एक बार रीस्टार्ट करें। वैकल्पिक रूप से, आप रात को सोते समय अपने फोन को बंद भी कर सकते हैं और फिर सुबह इसे ऑन कर सकते हैं। यह एक बेहद आसान तरीका है जिससे आपकी वाई-फाई स्पीड की दिक्कत ठीक हो सकती है।
वाई-फाई राउटर को रिस्टार्ट करें
अपने वाई-फाई राउटर को कम से कम 10-15 मिनट के लिए अनप्लग रहने दें। अगर समय हो तो आप इसे कुछ घंटों के लिए भी बंद कर सकते हैं। और फिर इसे ऑन करें।
डिवाइस और राउटर के बीच न हो ज्यादा दूरी
सिग्नल ब्लॉकेज को कम करने के लिए आप राउटर और स्मार्टफोन के बीच से कुछ फर्नीचर या वस्तुओं को हटा दें। बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए आप अपने राउटर को थोड़ा ऊंचा भी रख सकते हैं।
वाई फाई नेटवर्क को रिकनेक्ट करें
वाई-फ़ाई नेटवर्क को अपने फोन से रिकनेक्ट करके भी सिग्नल को बेहतर बनाया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
