गिनीज बुक में दर्ज हुआ मे मोबाइल कंपनी का अनोखा कारनामा

देश में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। दरअसल ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड चाइनीज मोबाइल कंपनी OnePlus ने मुंबई में बनाया है। कंपनी की ओर से अपने नए प्रीमियम रेंज फोन OnePlus 6T की अनबॉक्सिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 559 लोगों ने एक साथ मिलकर इसकी अनबॉक्सिंग को अंजाम दिया है। इस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिनकी उपस्थिति में यह रिकॉर्ड बनाया गया है।
एक साथ अनबॉक्स हुए 559 मोबाइल
इस मेगा इवेंट को मुंबई के रिचर्डसन एंड क्रुडाज में आयोजित किया था। जिसमें कंपनी ने अपने 559 OnePlus 6T अनबॉक्सिंग करवाए। दरअसल अनबॉक्सिंग करने वाले OnePlus के यूजर्स थे, जिन्हें अमेजन शॉपिंग वेबसाइट से ये मोबाइल प्राप्त हुए थे। इस मौके पर कंपनी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि हम अपने प्रोडक्स के माध्यम से अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस दे रहे हैं। हमारे लिए ये पल बेहद ही खास है। आपको बताते चलें कि चाइनीज ब्रांड OnePlus के मोबाइल पूरे विश्व में खासे पसंद किए जाते हैं। कंपनी की रणनीति प्रीमियम रेंज के मोबाइल को कम दाम में उपलब्ध कराना था। शुरुआत में इसे एप्पल किलर के नाम से जाता था। कंपनी ने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट से एप्पल को काफी बड़ी टक्कर दी हुई है। चीन में तो इसके मोबाइल एप्पल से ज्यादा सेल होते ही हैं। भारत में भी इसकी अच्छी खासी सेल होती है।
फीचर से भरपूर है OnePlus 6T
कंपनी का नया प्रीमियम रेंज फोन OnePlus 6T अभी 15 दिन पहले ही रिलीज हुआ था। 01 नवंबर को अमेजन पर इसकी पहली बिक्री थी। कंपनी ने इसे कई वर्जन में उतारा है। यह 6 और 8 जीबी रैम वैरियंट में उतारा गया है। इस मोबाइल में 6.41 इंच का ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले, स्क्रीन अनलॉक फंक्शन, स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट क्वॉलकॉम 845 हार्डवेयर आदि मौजूद है। यह मोबाइल अंधेरे में भी अच्छी फोटो खींच सकता है। इस फोन की कीमत 6/128GB के लिए 37,999 रुपए, 8/128GB के लिए 41,999 रुपए और 8/256GB के लिए 45,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताया तो फेसबुक भेजेगा अलर्ट
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
