फिल्मी दीवानों को यूट्यूब का सबसे बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा

यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता। कभी भी कोई वीडियो देखना हो तो यूट्यूब की याद ही सबसे पहले आती है। हालांकि हमें अफसोस तब होता है जब यूट्यूब फिल्म देखने के रुपये मांगता है। ऐसे में कई बार फिल्म देखने का प्लान छोड़ना पड़ता है। लेकिन अब आपकी इस समस्या को समझते हुए यूट्यूब आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब आपको यूट्यूब पर शुल्क वाली फिल्में फ्री में दिखाने की तैयारी हो रही है। यूट्यूब का मालिकाना हक रखने वाली गूगल ने इस बारे में नई रणनीति बनाई है। अब दर्शक शुल्क आधारित फिल्में फ्री में देख सकेंगे। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब इतनी आसानी से आपको मुहैया होगा तो थोड़ा ठहर जाइए। दरअसल गूगल अब ऐसी फिल्मों को फ्री में तो दिखाएगा लेकिन उसके बदले ग्राहकों को विज्ञापन दिखाएगा। हालांकि अभी तक गूगल ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो अपनी इस नई सुविधा के अंतर्गत यूजर्स को कितनी देर का एड दिखाएगा।
अब पेड मूवी देखने के लिए नहीं देने होंगे रुपये
यह भी पढ़ें : Google Duo ऐप दे रहा है 9,000 रुपये कैशबैक जीतने का मौका, ये है तरीका
नई सुविधा के अनुसार गूगल के यूजर्स अब पेड मूवीज को फ्री में देख सकेंगे, लेकिन इसके बदले उन्हें विज्ञापन देखने पड़ेंगे। अभी गूगल ने इन विज्ञापन की अवधि, संख्या और फ्रीक्वेंसी के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब यूजर्स को फिल्मों के बीच पॉपअप एड्स देखने का मिलेंगे जो लगातार बीच-बीच में दिखते रहेंगे।
क्या है यूट्यूब रेड? कैसे करता है काम
यह भी पढ़ें : अब मैसेज Forward करने पर WhatsApp पूछेगा ये सवाल
आपको बताते चलें कि यूट्यूब अपने प्रीमियम कस्टमर्स के लिए यूट्यूब रेड नाम से सर्विस प्रोवाइड कराता है। रेड पूरी तरह से एड फ्री सर्विस है। जिसमें कस्टमर्स को बैकग्राउंड में वीडियो प्ले करने, वीडियो डाउनलोड करने, एक्सक्लुसिव वीडियो सीरीज देखने आदि की सुविधा मिलती है। यूट्यूब इसके लिए कस्टमर्स से सब्सक्रिप्शन फीस लेता है। इसमें आम यूट्यूब की तरह चारों ओर एड नहीं दिखते और न ही यूजर्स को शुरुआत में विज्ञापन देखने पड़ते हैं। अभी यूट्यूब की पॉलिसी के अंतर्गत यूजर्स को आई-बैनर एड, इमेज एड, प्री-रोल एड के साथ वीडियो से पहले 30 या 5 सेकेंड का एड दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें : अब तक नहीं बना पाए व्हाट्सअप पर अपना स्टीकर, तो ये है तरीका...
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
