आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही अलर्ट कर देगी यह एप्लीकेशन

आप अक्सर सुनते रहते होंगे कि किसी जगह बिजली गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हो गया। भारत जैसे देश में बिजली गिरने से होने वाले नुकसान की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक एप्लीकेशन को डेवलप किया है, जिससे आकाशीय बिजली गिरने से 40 मिनट पहले ही अलर्ट मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन के जरिए बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। एप्लीकेशन का नाम दामिनी रखा गया है, जिसको गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
कई अन्य फीचर से लैस है दामिनी एप
दामिनी एप्लीकेशन को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी ने बनाया है, जिसमें छह महीने का समय लगा है। इस एप्लीकेशन में बिजली गिरने की चेतावनी देने के साथ ही इससे खुद की सुरक्षा करने, प्राथमिक उपचार आदि की भी जानकारी दी गई है। इसमें खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने पर बचाव, मौजूदा लोकेशन जानने की सुविधा भी है। इसमें आपकी मौजूदा लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में 40 मिनट में गिरने वाली आकाशीय बिजली का अलर्ट आसानी से मिल जाता है। अलर्ट हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दिया जा रहा है, जिससे इसे हर कोई आसानी से समझ सकता है। इस एप्लीकेशन के बारे में डॉ सुनील पवार ने बताया कि भारत में आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत होती है, जिसमें यह एप्लीकेशन बचाव के लिए बेहद मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि अन्य विकसित देशों के पास बिजली गिरने की चेतावनी देने की उन्नत तकनीक है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है, जिससे यहां इस वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- Nokia 8.1 आज भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
