व्हॉट्सऐप के 5 नए फीचर हैं बड़े काम के

उपभोक्ताओं को ज्यादा सुविधाएं देने के लिए व्हॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स और अपडेट जारी कर रहा है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने कई और नए फीचर जोड़े हैं जो आपके बड़े काम आएंगे। इनमें ऐंड्रॉयड पेमेंट्स, डिलीट फॉर एवरीवन, समेत कई दूसरे फीचर्स शामिल हैं। जानें व्हाट्सऐप के उन फीचर्स के बारे में जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है...
व्हॉट्सऐप पेमेंट्स फीचर
व्हॉट्सऐप ने हाल ही में ऐंड्रॉयड व आईओएस यूज़र्स के लिए पेमेंट्स फीचर जारी किया है। ये फीचर यूपीआई पावर्ड है जिससे यूज़र आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास यूपीआई पेमेंट ऑप्शन इनेबल होना चाहिए। इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, यस बैंक समेत कई बैंकों के साथ साझेदारी की है।
डिलीट फॉर एवरीवन: काम का फीचर
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का सबको लंबे समय से इंतजार था। इसके आने से कोई भी यूज़र गलती से भेजा गया मैसेज डिलीट कर सकता है। बस, भेजे गए मैसेज को सलेक्ट करें और फिर डिलीट आइकन पर क्लिक करें। अब मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 7 मिनट से बढ़ाकर 68 मिनट कर दिया गया है।
व्हॉट्सऐप ग्रुप: सिर्फ नाम ही नहीं, हर सदस्य के बारे में ज़्यादा जानकारी
व्हॉट्सऐप ग्रुप एक ऐसी जगह है जहां आप एक साथ कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर जारी किया है। नए फीचर से यूजर, ग्रुप के किसी सदस्य के बारे में 500 अक्षरों तक का डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं।
ग्रुप वीडियो कॉल: एक साथ 4 लोगों के साथ वीडियो कॉल
व्हॉट्सऐप में वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मेसेजिंग ऐप ने ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर जारी किया है। यूज़र्स किसी विडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिने कोने में दिए आइकन पर टैप कर सकते हैं।
ऐड लोकेशन और टाइम स्टिकर्स
किसी तस्वीर या विडियो को शेयर करते समय उसमें अब वॉट्सऐप यूज़र लोकेशन और टाइम स्टिकर्स जोड़ सकते हैं। यूजर्स के बस स्मार्टफोन की गैलरी से एक फोटो सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद ऐप में दिए गए स्माइली आइकन पर क्लिक करें। स्माइलीज, टाइम स्टैम्प्स और लोकेशन स्टैम्पस जैसे फीचर दिखेंगे। स्टिकर पर टैप करें और वीडियो या फोटो दोस्तों के साथ साझा करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
