उबर ने दिल्ली के इस 21 साल के लड़के को दिया 'छप्परफाड़' पैकेज

टेक्नॉलजी के मामले में भारत भले ही तेजी से आगे बढ़ रहा हो, पर एक्सपर्ट लोगों की कमी आज भी है। ऐसे में अगर कोई युवा कॉलेज पास करने से पहले ही किसी कंपनी में रिकॉर्डतोड़ पैकेज पर नौकरी पा जाता है तो उसकी काबिलियत का अंदाजा आप लगा सकते हैं।
दिल्ली के वसंतकुंज में रहने वाला सिद्धार्थ उस समय खुशी से झूम उठा जब उसे अमेरिकी कंपनी उबर ने उसे सवा करोड़ के पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया। सिद्धार्थ दिल्ली टेक्नॉलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर छात्र है। सिद्धार्थ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने उसे एक लाख दस हजार यूएस डॉलर यानि 73 लाख रुपये का मूल सैलरी और साल में करीब इतना ही स्टॉक, शेयर देने की बात कही है।
अब तक का सबसे बड़ा ऑफर
सिद्धार्थ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस उपलब्धि के लिए किसी एक को श्रेय न देते हुए इसमें सभी की भूमिका की बात कही है। आपको बता दें कि डीटीयू कैंपस में अभी तक इंटरनेशनल प्लेसमेंट का सबसे बड़ा ऑफर सालाना 1.25 करोड़ रुपये की रहा है। जो कि 2015 में गूगल द्वारा यह पेशकश की गई थी। सिद्धार्थ के परिवार की बात करें तो पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं। वहीं उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है। सिद्धार्थ वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रह चुके हैं।
इस ऑफर के पीछे की कहानी
दरअसल सिद्धार्थ को कैंपस इंटरव्यू के लिए जो कंपनियां मिली उसमें से एक उबर भी था। इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने कंपनी के एप में एक कमी को उसी समय सॉल्व कर दिया। सिद्धार्थ बताते हैं कि उनको इस समस्या के बारे में पहले से पता था, क्योंकि उन्होंने इस इंटरव्यू से पहले उबर के साथ 7 सप्ताह का इंटर्नशिप का प्रोग्राम किया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
