15 वर्ष के शुभम ने नेत्रहीनों के लिए बनाया सबसे सस्ता ब्रेल प्रिंटर

सोचिए जिस उम्र में सामान्य बच्चों को रात में डर लगता है। उस उम्र में शुभम बनर्जी नेत्रहीनों के लिए सस्ते प्रिंटर बनाने का काम कर रहे हैं। कैलिफोर्निया में आठवीं में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 15 साल के शुभम ने किफायती ब्रेल प्रिंटर विकसित करने वाली कंपनी लॉन्च की है।
आज से तीन साल पहले अपनी एक जिज्ञासा को शांत करने के लिए शुभम ने अपने पिता से एक सवाल किया। उनका सवाल बेहद ही भानात्मक था। शुभम ने अपने पिता से पूछा था कि नेत्रहीन लोग पढ़ाई कैसे करते हैं। तब उनके पिता ने जवाब देते हुए कहा कि गूगल पर सर्च कर लो।
शुभम ने गूगल पर सर्च किया तो उन्हें पता चला कि नेत्रहीन लोगों के पढ़ने के लिए अलग प्रिंटर का इस्तेमाल होता है। लेकिन ये प्रिंटर काफी महंगा होता है। ब्रेल प्रिंटर की कीमत 2000 डॉलर से लेकर 150,000 डॉलर के बीच है। जिसके बाद शुभम ने सबसे सस्ता ब्रेल प्रिंटर तैयार करने का संकल्प लिया। जिसकी कीमत 350 डॉलर के करीब रहेगी।

शुभम की काबिलियत पर फिदा हुए इंटेल के अधिकारी
शुभम ने साल 2014 में कैलीफोर्निया में अपनी कंपनी ब्रेगो लैब्स शुरू की। जिसे बाद में दिग्गज कंपनी टेक इंटेल का भी साथ मिला। शुभम की इस नई सोच के लिए अवार्ड भी मिल चुका है। शुभम ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके 23 फरवरी 2014 को सस्ता ब्रेल प्रिंटर बनाने में कामयाबी हासिल की।
इंटेल के अधिकारी शुभम के इस प्रिंटर से बहुत प्रभावित हुए और नवंबर में उन्होंने इस प्रोजेक्ट में राशि भी निवेश किया। कंपनी ने अबतक जिन उद्यमियों को नए कारोबार के लिए राशि दी है, उनमें शुभम सबसे कम उम्र के हैं। इस कंपनी में उनकी मां को सीईओ बनाया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
