10वीं पास ने मारुति 800 के इंजन से बना डाला हेलीकॉप्टर

जिस इंजन के सहारे कभी मारुति 800 फर्राटा भरती थी अगर उसी इंजन से हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगे तो चौंकना लाजिमी है। लेकिन इस कारनामें को कर दिखाया है केरल के रहने वाले 54 वर्षीय डी. सदासिवन ने।
बच्चों के लिए हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करते-करते सदासिवन ने असली हेलीकॉप्टर बना डाला, जो अपनी पहली टेस्ट उड़ान लगभग एक महीने बाद भरेगा। बताते चलें कि हाल ही में इडुक्की के एक शख्स ने दो सीटर हेलिकॉप्टर बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।
मॉडल तैयार करते-करते बना डाला असली हेलिकॉप्टर
स्कूल प्रिंसिपल ने सदासिवन से बच्चों को सिखाने के लिए एक हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करने को कहा था, पर सदासिवन ने असल का ही हेलिकॉप्टर तैयार कर दिया। हेलिकॉप्टर को ऐल्युमिनियम और लोहे की मदद से बनाया गया है।
दिलचस्प बात तो ये है कि इस हेलिकॉप्टर में मारुति 800 का इंजन लगाया है, साथ ही गियर बॉक्स के प्रयोग के साथ ऑटोरिक्शा के शीशे का भी उपयोग किया गया है। मंगलवार को इस हेलिकॉप्टर को स्कूली बच्चों के सामने प्रदर्शित किया गया।
सदासिवन ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और केरल के कंजिरापल्ली में ही एक इंजिनियरिंग की शॉप चलाते हैं। उन्होंने बताया, मेरी बेटी जिस स्कूल में पढ़ती है वहां के प्रिंसिपल ने मुझसे हेलिकॉप्टर का मॉडल तैयार करने को कहा था, जिसके बाद मैंने इस काम को शुरू किया। इसको बनाने में मुझे कुल चार साल का समय लगा।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
