बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो

टेक की दुनिया में सब मुमकिन है। यहां तक कि बिना इंटरनेट के ट्रांसजेक्शन भी। जी हां, अब पेमेंट बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के बाद से एटीएम जाने के झंझट से छुटकारा मिल गया था। जिसके बाद से कैशलेस पेमेंट करने वालों की भरमार लग गयी। लेकिन समय और मेहनत की बचत के साथ मिनटों में पैसे ट्रांसफर करने वाला यह तरीका तब ठप्प पड़ जाता है जब इंटरनेट कनेक्शन कमजोर हो। इसके समाधान के लिए एक ऐसी तकनीक की जरूरत थी जिससे बिना इंटरनेट के भी पैसों का ऑनलाइन लेन-देन किया जा सके। मतलब अगर आपके अकाउंट में पैसा है तो आप कमजोर नेटवर्क की चिंता किए बिना ही किसी भी समय पैसा ट्रांसफर कर सके।
इसके समाधान के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) या NPCI द्वारा एक नयी तकनीक निकाली गयी। इस तकनीक का नाम USSD 2.0 है। इससे आप बिना इंटरनेट और मोबाइल ऐप के UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही अकाउंट बैलेंस चेक करने, बैंक स्टेटमेंट जनरेट करने, जैसे अन्य सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।
आइए जानते हैं आखिर ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्या करना होगा।
ऐसे होगा बिना इंटरनेट के पेमेंट
- बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने यूपीआई रजिस्टर्ड फोन नंबर से ‘*99#’ डायल करें।
- अपना बैंक अकाउंट चुनें।
- अब अपने डेबिट कार्ड का आखिरी छह नंबर यहां दर्ज करें और फिर कार्ड की एक्स्पाइरी डेट वहां फीड करें।
- इसके बाद अपना UPI पिन डालें और उसके बाद पैसे भेजने के लिए ‘एक’ दबाएं।
- इसके बाद आपको वो ऑप्शन चुनना होगा जिसके जरिए आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। अगर आप अपने मोबाइल नंबर से ऐसा करना चाहते हैं तो ‘एक’ दबाएं, UPI ID के लिए ‘तीन’ दबाएं, Saved Beneficiary के लिए ‘चार’ दबाएं और IFSC के लिए ‘पांच’ पर प्रेस करें।
- इस तरह आप बिना इंटरनेट के अपने पैसे आराम से बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
