सब्सक्राइब करें

टेक्नोलॉजी

Apple

क्या Apple की सिरी को ChatGPT की तरह बनाया जाएगा पहले से बेहतर?

20 March 2023

Apple ने 2011 में iPhone 4S के लॉन्च के साथ एक पर्सनल वर्चुअल अस्सिस्टेंट सिरी पेश किया। तब से, Apple सिरी में कई नई सुविधाओं और क्षमताओं को जोड़ रहा है, और अब यह iPhone, iPad, Mac, Apple TV और यहां तक ​​कि Apple वॉच जैसे Apple उपकरणों में है।जब पर्सनल AI, खासकर जनरेटिव एआई की बात आती है, तो ओपनएआई का चैटजीपीटी कॉम्पटीशन से मीलों आगे है। इसने Apple और यहां तक ​​​​कि Google जैसे ब्रांड्स को भी अपनी AI सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया है। 9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple सिरी में नेचुरल जनरल जेनरेशन कैपेबिलिटी को जोड़ने पर काम कर रहा है। 

Meta

मेटा ने लॉन्च किया चैटबॉट, ChatGPT से है अलग

28 February 2023

मेटा ने लॉन्च किया चैटबॉट, ChatGPT से है अलगचैटबॉट्स के बारे में आजकल हर कोई बात कर रहा है। OpenAI के ChatGPT के आने से तो जैसे कंटेंट की दुनिया में क्रांति आ गई। इसके बाद Google ने अपने BARD को लॉन्च किया, और इसके बाद कई और चैटबॉट भी आए। अब मेटा प्लेटफॉर्म्स, इंक अपने कॉम्पटीटर्स से आगे बढ़ने की तैयारी में है।

Facebook

अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देनी होगी ब्लू टिक की कीमत

20 February 2023

ट्विटर की तरह अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक के लिए आपको पैसे देने होंगे। मेटा ने "मेटा वेरिफाइड" के लॉन्च की पुष्टि की है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि ट्विटर ब्लू की तरह अब इसका अपना सब्सक्रिप्शन मॉडल आएगा।मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरिफाइड हो सकते हैं। यदि प्रोफ़ाइल वेरिफाइड है, तो यूज़र्स को उनके नाम के आगे एक ब्लू टिक मिलेगा, जो के साल से एक स्टेटस सिंबल बन गया है। फेसबुक-पैरेंट मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मेटा वेरिफाइड के लॉन्च की घोषणा की। किसी के खाते को प्रमाणित करने के लिए $ 11.99 प्रति माह से यह सेवा शुरू होने वाली है। जो ट्विटर पर भी एलोन मस्क ने इसी तरह की सर्विस हाल ही में शुरू कीथी। जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, "यह नई सुविधा हमारी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।"फिलहाल, मेटा वेरिफाइड का टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में $11.99 (लगभग 990 रुपये) हर महीने वेब पर या $14.99 (लगभग 1,240 रुपये) हर महीने iPhones पर किया जा रहा है। भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत यूज़र्स की बड़ी संख्या के आधार पर की जाएगी। अगर कंपनी 1,200 रुपये को बरकरार रखती है, तो सब्सक्रिप्शन ट्विटर ब्लू (900 रुपये) और यहां तक ​​कि नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान (649 रुपये) से भी महंगा होगा।

Iphone 14

Apple iPhone 13 और iPhone 14 नॉन-प्रो में हैं ये 5 बड़े फर्क

09 September 2022

Apple ने 7 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया में अपने 'फ़ार आउट' इवेंट में अपनी 2022 iPhone 14 सीरीज़ को लॉन्च किया। कंपनी ने लाइनअप के तहत चार नए iPhone मॉडल लॉन्च किए- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max। आईफोन 14 के प्रो मॉडल आईफोन 13 (आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स) के प्रो मॉडल से काफी फीचर्स में आगे हैं लेकिन आईफोन 14 (आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस) के नॉन-प्रो मॉडल में केवल कुछ ही फर्क नज़र आ रहा हैं। ये नॉन-प्रो मॉडल - iPhone 14 और iPhone 14 Plus - लास्ट जेनरेशन के iPhone 13 सीरीज का जैसी डिज़ाइन के साथ-साथ एक ही प्रोसेसर पर चलते हैं। इनमें इतनी सारी समानताएं हैं कि कस्टमर्स सोच रहे हैं कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में आईफोन 13 से नया क्या है? हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी चीजें जो आईफोन 14 के नॉन-प्रो मॉडल में हैं और आईफोन 13 में नहीं हैं।

Redmi 10

कम हो गई रेडमी 10 स्मार्टफोन की कीमत

16 June 2022

सस्ते फोन को ढूंढने वाले लोगों के लिए श्याओमी एक अच्छी खबर लेकर आया है। श्याओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी 10 की कीमत पहले से भी कम कर दी गयी है। रेडमी 10 को इस साल मार्च में ही लॉन्च किया गया था।रेडमी 10 को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया था। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये थी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये थी। अब इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है। रेडमी 10 का 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन अब 9,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती करके इसे 12,499 रुपये का कर दिया गया है। रेडमी 10 स्मार्टफोन कैरेबियन ग्रीन, पैसेफिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आ रहा है। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो वेबसाइट इस पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है। 6000 एमएएच की 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी के साथ रेडमी 10 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की HD+ स्क्रीन  है। रेडमी 10 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।  

Xiaomi battery

अब आप बदल सकेंगे अपने श्याओमी फोन की बैटरी, बेहद कम है कीमत

14 June 2022

कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल फोन की बाकी कंडीशन तो ठीक होती है लेकिन उसकी बैटरी खराब हो जाती है। ऐसे में हमारे पास नया मोबाइल फोन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। श्याओमी कंपनी अब इस समस्या का समाधान लेकर आई है। श्याओमी ने पुराने फोन के लिए एक नए बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर की घोषणा की है, ताकि उन कस्टमर्स को राहत मिल सके जो बैटरी या चार्जिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं। 

Drunk and drive

जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी

29 April 2022

भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण सड़क हादसों की संख्या काफी अधिक है। आए दिन नशे में धुत चालकों की गैरजिम्मेदाराना हरकत से सड़क हादसे में कई लोगों की जान तक चली जाती है। देश में सड़क दुर्घटनाओं पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाना ओवर स्पीडिंग और ट्राफिक नियम को तोड़ने के बाद सड़क हादसों का तीसरा सबसे आम कारण है। सरकारी आकड़ों के अनुसार कुल सड़क हादसों में से 3.5 प्रतिशत हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने से होते हैं।

transfer money without internet

बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो

19 April 2022

टेक की दुनिया में सब मुमकिन है। यहां तक कि बिना इंटरनेट के ट्रांसजेक्शन भी। जी हां, अब पेमेंट बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के बाद से एटीएम जाने के झंझट से छुटकारा मिल गया था। जिसके बाद से कैशलेस पेमेंट करने वालों की भरमार लग गयी। लेकिन समय और मेहनत की बचत के साथ मिनटों में पैसे ट्रांसफर करने वाला यह तरीका तब ठप्प पड़ जाता है जब इंटरनेट कनेक्शन कमजोर हो। इसके समाधान के लिए एक ऐसी तकनीक की जरूरत थी जिससे बिना इंटरनेट के भी पैसों का ऑनलाइन लेन-देन किया जा सके। मतलब अगर आपके अकाउंट में पैसा है तो आप कमजोर नेटवर्क की चिंता किए बिना ही किसी भी समय पैसा ट्रांसफर कर सके। 

 E-Passport

अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा

09 April 2022

भारत में सरकार ई-पासपोर्ट की सुविधा को शुरू करने की तैयारी में है। इसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 के बजट सत्र के दौरान भी किया था। वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया था की सरकार जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करेगी। इस सेवा को कब शुरू किया जाएगा इसकी कोई पक्की तारीख सरकार द्वारा अभी नहीं बताई गई है। लेकिन सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वित्त वर्ष 2022-2023 में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।

Google Search engine

गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक

30 March 2022

गूगल का परिचय देकर यहां हम आपके टेक नॉलेज को ऑफेंड बिल्कुल नहीं करेंगे, क्योंकि आज बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई अपनी हर छोटी-बड़ी समस्या को लेकर गूगल का दरवाजा ही खटखटाता है। गूगल वह बड़ी सी लाइब्रेरी है जिसका एक्सेस सबके हाथों में है। गूगल के पास हर विषय के हर टॉपिक के बारे में जानकारी है, फिर वो चाहे किसी भी देश से जुड़ी हो। आपके दिमाग में आने वाले हर अजीबोगरीब सवाल को गूगल हल करने की हिम्मत रखता है। पर क्या आपने गूगल से यह सवाल किया है कि उसके पास हमारे सारे सवालों के जवाब कैसे होते हैं? आइए हम आपके इस सवाल का जवाब आपको देते हैं...

सोसाइटी से

अन्य खबरें

Wheat Harvesting: बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर